न से शुरू होने वाले शब्द 

Na Se Shabd in Hindi: दोस्तों, आज हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आए हैं ‘न’ से शुरू होने वाले बहुत सारे शब्द। जिन्हें पढ़कर आपको ‘न’ से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्दों की जानकारी होगी। यह काफी रोचक, मजेदार होगा और साथ ही आपके ज्ञान को बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा। 

नीचे दिए गए सूची में ‘न’ से शुरू होने वाले बहुत से शब्दों को सम्मिलित किया गया है।

‘न’ से शुरू होने वाले दो अक्षरों वाले शब्दों की सूचि

नंगान्योतानबीनित
नंदन्यूननभनिजी
नईन्यूजनमनिज
नकन्यासनमीनिचे
नक्शान्यारानम्रनिंब
नक्षन्यायनयनिंदा
नखनौकानयानासा
नख नोमनरनास
नगनोटनलनाश्ता
नघनोचनल नाश
नचनोकनलीनाव
नछनेत्रनवनाली
नजनेतानव्वेनाला
नज्ञनेकनशनाल
नझनृत्यनशानारी
नटनीलानष्टनारा
नठनीरनसनामे
नडनीमनहनामी
नणनीतिनहींनाम
नतनीचेनाईनाभि
नत्थीनीचनाकनाप
नत्रनींवनाकानानी
नथनींबूनागनाना
नदनींदनागानान
नदीनिष्ठानाचनाद
नधनिरुनाजनाती
नन्हानिरानाटानाता
नपनिम्ननाड़ानर्स
नफ़ानिधिनाड़ीनमः
नित्यनिद्रानितिनंदी

‘न’ से शुरू होने वाले तीन अक्षरों वाले शब्दों की सूचि

नंदननौकरनवेलानिर्दिष्ट
नंबरनेपालनशीलानिर्दय
नकदनेतृत्वनश्तरनिर्णय
नकलनृशंसनसल निर्जन
नकलीनृत्यनसीबनिर्गम
नक़ाबनूपुरनहरनिर्गत
नकारनूतननहानानिरोध
नकेलनुक्कड़नाकड़ानिरोग
नक्कालीनुकीलानाखूननिरीह
नक्काशनीलामनागरीनिराश
नक्षत्रनीलमनागिननिराला
नखरानीरसनाचनानिरस
नगरनीरजनाजिरनियुक्त
नगीनानीयतनाज़ुकनियम
नजरनिस्तेजनाटकनियति
नजातनिष्फलनातिननियत
नजारानिष्पापनादानीनिमिष
नज़ीरनिष्ठुरनानकनिमकी
नज़ीरनिष्क्रियनाभिनिबंध
नतीजानिष्कर्ष नाभिकनिपुण
नदीमनिषेधनामनानिपात
नपाईनिश्चयनायकनिपट
नमकनिशाननायबनिधान
नमननिवेशनायिकानिधन
नमाज़निविड़नारंगीनिदान
नमूनानिवासीनारीत्वनितिन
नम्रतानिर्विघ्ननालिशनितांत
नयननिर्लजनाविकनितंब
नरकनिर्मूलनाशकनिडर
नरमनिर्मातानासूरनिठुर
नर्तकीनिर्माणनास्तिकनिठल्ला
नवमीनिर्मलनिंदकनिचोड़
नवलनिर्ममनिःशब्दनिचला
नवाबनिर्भरनिकटनिग्रह
न्यूटननिर्भयनिकम्मानिगाहें
नवासीनिर्धननिकालनिगाली
नविननिर्दोषनिकासनिगम
नवीननिर्देशनिकुंजनिखार
नौबतनिक्षिप्तनौकरीनिक्षेप

‘न’ से शुरू होने वाले चार और पांच अक्षरों वाले शब्दों की सूचि

नंदघरनक्तचरनकारवादीनाइट्रोजन गैस
नकतोड़ानटवरनकारात्मकनाकाबंदी
नकफूलनमस्कारनकियानानाकामकरना
नकबज़नीनरसंहारनक्कारख़ानानाकामयाब
नकमोतीनवीनतमनक्कारचीनागफनी
नकलचीनाइंसाफीनक्काशीदारनागरिक
नकलनवीसनाइटक्लबनाइट्रोजननागरिकता

‘न’ से शुरू होने वाले शब्दों से बने वाक्य 

  1. भारतीय नागरिक हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं। 
  2. हमें अपनी नागरिकता विदेशी सरकार को देनी पड़ी। 
  3. हवा में नाइट्रोजन गैस की मात्रा बढ़ गयी हैं। 
  4. इंसान को जीवन में नकमियाबियों का सामना करना पड़ता हैं। 
  5. मेरे मित्र की सोच अत्यंत नकारात्मक हैं। 
  6. पुलिस ने हर जगह नाकाबंदी कर दी हैं। 
  7. हमारे साथ इतनी नाइंसाफी क्यों की जा रही है?
  8. भगवन नरसिम्हा जी ने हिरण्यकश्यप का नरसंहार कर दिए थे। 
  9. माहेश्वरी ने अपने नवीनतम किताब भी गरीबों में बाँट दी। 
  10. मेरा नंबर तुम्हारे बाद आता हैं। 
  11. दूकान वाले ने मुझसे नकद पैसे लिए। 
  12. तुम मेरी नक़ल नहीं कर सकते। 
  13. नकली माल से सावधान रहना पड़ेगा। 
  14. मुझे नक़ाब पहनना पसंद नहीं है। 
  15. सलोनी की माँ का नाम नूपुर देवी है। 
  16. सभी लोगों को नूतन वर्ष की हार्दिक शुभमाकनाये। 
  17. मेरे दोस्त हमेशा नुक्कड़ के दुकान पर ही रहते हैं। 
  18. चलते समय उसके पैरों में नुकीला पत्थर घुस गया। 
  19. मुझे मजबूरन मेरे पुरानी हवेली को नीलाम करना पड़ा। 
  20. नीलम का पत्थर सलोनी के हाथों से छूट गया। 
  21. नीरज को मैंने पूरी जानकारी दे रखी हैं। 
  22. पहले से ही तुम्हारी नियत में खोट था। 
  23. हार के वजह से कभी निराश मत होना। 
  24. भगवन की महिमा बड़ी निराली हैं। 
  25. श्याम भैया को जिल्हा-अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया हैं। 
  26. सभी को नियमों का पालन करना पड़ेगा।
  27. इस फिल्म के निर्माता महेश शाह हैं। 
  28. निर्मल बाबा अच्छा प्रवचन देते हैं। 
  29. मेरे घर में सिर्फ मैं ही एक नास्तिक हूँ। 
  30. हमें किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं हैं। 

क – ज्ञ तक सुरु होने वाले शब्द

श्र
क्षत्रज्ञ