पांच अक्षर वाले शब्द | Panch Akshar Wale Shabd

Panch Akshar Wale Shabd: इस लेख में हम आपके लिए लाये हैं पांच अक्षर वाले शब्द की सूचि जिनमे मात्रा वाले और बिना मात्रा वाले शब्दों को एकत्रित किया गया है।  यह पांच अक्षर वाले शब्द आपके बच्चो को हिंदी सीखने के लिए काफी उपयोगी हो सकते है। उम्मीद करते है की यह पांच अक्षर वाले शब्द आपके लिए लाभदायक होंगे।

पांच अक्षर वाले शब्द panch akshar wale shabd

पांच अक्षर वाले शब्द

हरभजनसहचरणअगमतलदरहसल
अवकलनवनरक्षकअधगमनजहरखल
अवतरणमनमहकअपचयनजयनगर
उपकरणनवचयनअपरदनचरणदब
उपचयननवकरणअपहरणकमलनय
उपददरधरणकरअवकरणएकवचन
उपनगरदहनकक्षउपनयनअमरनाथ

५ अक्षरों से बने मात्रा वाले शब्दों की सूचि

टेलीविजनडिवाइडरईमानदारमिलनसार
जहरखलतक़रीबनइलाहबादमुरलीधर
जयशंकरतनबदन   इजराइलमुस्कराहट
जयनगरतमिलनाडु इंटरनेटयादवपुर
जबरदस्तताकतवर  आवश्यकताराजनयिक
जगमोहनपरिचारिकाआदिमानवरायबरेली
छत्तीसगढ़परोपकारआदरणीयराहतभरी
चिदंबरमपर्यावरण  आत्मसम्मानलापरवाही
चिड़ियाघरपलटवारआकाशगंगालोकडाऊन
चहचहानापहलवानआंगनवाड़ीवनरक्षक
चरणदबपहुंचकरअसाधारणवायरलेस
घबराहटपाताललोकअसहयोगविधानसभा
घनचक्करपीतमपुअसहकारसमझदार
गैरजरूरीपीतमपुराअसमंजससमझाएगा
गिरिजाघर पुलिसवालाअसफलतासहचरण
गिरिजाघरपोखरियालअवलोकन सहप्रवासी
गाजियाबादप्रतियोगिताअवलोकनसार्वजनिक
खूबसूरतप्रधानमंत्रीअवतरणसीतारमण
खुशखबरप्रातःस्मरणअवकलनसुरक्षाबल
ख़बरदारफरमाईशीअड़तालीससेहतमंद
खतरनाक  फलस्वरूपअड़तालीसस्वतंत्रता
केदारनाथ  फोटोग्राफरअचपलता  हजारीबाग
केजरीवालबदरीनाथअगरकरहरभजन
किलोमीटरबरक़रारअगमतलहवनकुंड
कल्याणवादीबहुभाषिकअक्षरमालाहानिकारक
करकसरभागलपुरअंगरक्षकअपरिचित
कमलनाथ भूमिपूजननवभारतअपहरण
कमलनयमंगलवारनिकलकरअभिनन्दन
कपालभातिमंत्रिमंडलनिदेषालयअमरनाथ
कड़कड़ातीमटकाकरपठानकोटअमरावती
कंदलकछमद्देनजरपरप्रांतीयअवकरण
ओरिजनलमनमहकअड़तालीस देहरादून
एकवचनमनोरंजनअतुलनीयधरणकर
एकपक्षीयमसालेदारताजातरीनअनुवादित
उम्मीदवार महत्वपूर्णतेंदुलकरअनुशासन
उपनयनमहानगरथपथपानाअनुसंधान
उपनगरमहाप्रलयअनावश्यकदंतमंजन
उपददरमहाभारतअनियमितदखलंदाजी
उपचुनावमहासंकटअनुकरणदरहसल
उपचयनमहासंयोगदिनदहाड़ेअपमानित
उपकरणमहासागरदीवानापनअपरदन
दुकानदारमांतोडकरअनुसंधान अधगमन
दहनकक्षअपनापनअनूपपुरनवकरण

पांच अक्षर वाले शब्द से बनने वाले वाक्य

  1. सचिन तेंदुलकर एक महान क्रिकेटर हैं। 
  2. मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, सब भगवान के घर हैं। 
  3. गाजियाबाद लखनऊ से कुछ ही दूरी पर है। 
  4. तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो। 
  5. आज मैं एक खुशखबर सुनाने वाला हूं। 
  6. केदारनाथ की यात्रा शुरू हो गई है। 
  7. केजरीवाल दिल्ली के मंत्री हैं। 
  8. यह गाड़ी दस हज़ार किलोमीटर चल चुकी है। 
  9. नीचे दिए शब्दों का एकवचन लिखो। 
  10. चुनाव में कई उम्मीदवार खड़े  हुए थे। 
  11. नागपुर विदर्भ क्षेत्र का उपनगर है। 
  12. सरकार ने उपचुनाव करने का फैसला किया है। 
  13. सभी उपकरण बंद कर दिए  जाएंगे। 
  14. उसने मुझे बहुत अपमानित किया है। 
  15. हमारे घर पर मुझे अपनापन महसूस होता है। 
  16. एक फौजी को अनुशासन में रहना चाहिए। 
  17. अनावश्यक वस्तुओं पर पैसे खर्च मत करो। 
  18. आतंकवादियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी शुरू कर दी। 
  19. यह मेरा नया अंगरक्षक है। 
  20. शादी में फोटोग्राफर की बहुत डिमांड है। 
  21. शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है। 
  22. हरभजन सिंह अच्छे स्पिनर गेंदबाज हैं। 
  23. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य है। 
  24. मुझे तुम समझदार लगते हो। 
  25. अमरनाथ की यात्रा  कुछ समय के लिए बंद रहेगी। 
  26. नवभारत के अखबार में तुम्हारी फोटो छपी थी। 
  27. हम पर महासंकट आने वाला है। 
  28. महाभारत में श्रीकृष्ण अर्जुन के सारथी बने। 
  29. यह एक महत्वपूर्ण खबर है। 
  30. तुम्हारी फिल्म हमेशा मसालेदार होती है। 

उम्मीद करते है की, हमारा यह लेख पांच अक्षर वाले शब्द आपको जरूर पसंद आया होगा। आप अपने मित्रो को साथ यह लेख साझा कर सकते है। ताकि वह भी जान पाए चार अक्षर वाले शब्द कौन कौन से होते है।

यह भी पढ़ें:-