Makeup Ka Saman List in Hindi | मेकअप सामान नाम लिस्ट

नमस्कार दोस्तों!  हम सब जानते हैं कि आज के जमाने में कोई भी ऐसा व्यक्ति हमें नहीं मिलेगा जो बिना किसी मेकअप के सामान को इस्तेमाल किए लोगों के सामने अपने आप को व्यक्त कर सकें।फिर वो चाहे पुरुष हो या कोई महिला। प्रत्येक व्यक्ति किसी एक मेकअप के सामान को तो जरूर इस्तेमाल करता है क्योंकि आज के जमाने में इंसान को उसके व्यक्तित्व के साथ उसके सौंदर्य को भी उतना ही महत्व मिलता है जितना वह स्वयं को लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकें। 

Makeup Ka Saman List in Hindi

Makeup Ka Saman

आपका व्यक्तित्व आपसे मिलने पर, आप से बात करने पर पता चलता है परंतु आपका सौंदर्य लोगों को बाहरी रूप से ही दिख जाता है। जिससे वह पहले ही आपके बारे में अपने विचार व्यक्त करने लगते हैं। इसीलिए, आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति को अपने सौंदर्य को सवारने की आवश्यकता जरूर पड़ती है। 

आज हम आपके लिए इस पोस्ट पर मेकअप के सभी सामानों की लिस्ट उनके नाम सहित लाए हैं। साथ ही उनके बारे में कुछ जानकारियाँ भी इस पोस्ट में लिखे हैं जिससे आपको इन सामानों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी तथा इनके नाम भी आप याद कर सकेंगे। खासकर महिलाओं के, शादी दुल्हन के मेकअप किट और सामान के नाम इस लिस्ट में जोड़े गए हैं। लड़कियों को मेकअप किट का इस्तेमाल करना बखूबी आता है, लेकिन कुछ ऐसे भी लड़कियां हैं जो ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती। बस थोड़ा बहुत टच-अप करना जानती हैं। 

किसी फंक्शन यार प्रोग्राम में जाते समय में मेकअप करना अच्छा लगता है। अपनी शादी हो या किसी और की शादी हो, इन्हें सजना सवारना हमेशा पढ़ता है जिससे ये अपने आप को और निखार के प्रस्तुत कर सके। उनके लिए इस पोस्ट में मेकअप किट और मेकअप के सामानों को किस तरह इस्तेमाल किया जाता है और कब इस्तेमाल किया जाता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। 

मेकअप सामान नाम लिस्ट

अनु क्र.मेकअप लिस्ट (English में) मेकउप लिस्ट (हिंदी में)
1Cleanserक्लींजर
2Primerप्राइमर (समान लिस्ट)
3Eye shadowआईशैडो 
4Kajalकाजल 
5Makeup fixerमेकअप फिक्सर
6Dotबिंदी
7Makeup setting sprayमेकअप सेटिंग स्प्रे
8Mascaraमस्करा 
9Eyebrow pencilआइब्रो पेंसिल 
10Eyelashesआईलैशेस 
11Lipstickलिपस्टिक 
12Nail paintनेल पेंट
13Eye linerआई लाइनर
14Moisturizer मॉइश्चराइजर
15Concealerकंसीलर 
16Face powderफेस पाउडर 
17Foundation फाउंडेशन
18Vermilionसिंदूर 
19Compactकॉम्पैक्ट
20Contouring powderकंटूरिंग पाउडर
21Beauty blenderब्यूटी ब्लेंडर 
22Lip linerलिप लाइनर
23Glitterग्लिटर
24Highlighterहाइलाइटर
25Eyebrow आईब्रो
26Lip Gloss लिप ग्लॉस
27Setting Spray Powderसेटिंग स्प्रे पाउडर
28Eye Primerआई प्राइमर 
29Face Primerफेस प्राइमर
30Bronzerब्रोंज़र
31Eyeliner आईलाइनर
32Eyeshadowआईशैडो
33Mascara मस्कारा
34Foundationफाउंडेशन
35BB Creamबीबी क्रीम
36 Blushब्लश
37 Brushesब्रुशेस
38 Makeup spongesमेकअप स्पॉन्जस 
39 Hand creamहैंड क्रीम
40  Makeup removerमेकअप रिमूवर

मेकअप के सामानों की जानकारी 

  1. मॉइस्चराइजर (Moisturizer)

हमारे चेहरे पर जो मेकअप लगता है, वह लंबे समय तक टिक पाए इसलिए हम मोशुराइजर की सहायता लेते हैं। मेकअप का ठीक से मॉइश्चराइज या हाइड्रेट होना बहुत ही जरूरी होता है। आशीर्वाद और हमारे चेहरे को अलग निखार देता है। 

  1. प्राइमर (Primer) 

मेकअप को लंबे समय तक चेहरे पर टिके रहने देने के लिए हमें मेकअप लगाने से पहले अपने चेहरे की स्किन पर प्राइमर को लगाना पड़ता है। इसका एक और फायदा है या हमारे  चेहरे से निकलने वाले तेल की मात्रा को कम करता है जिससे  हमारे चेहरे पर जो मेरा है वह उठकर दिखता है। 

  1. कंसीलर (Concealer)

मेकअप करने के दौरान फाउंडेशन के बाद सबसे महत्वपूर्ण कंसीलर को लगाया जाता है यह कंसीलर हमारे चेहरे के दाग, और दोस्तों को छुपाने में मदद करता है जिससे चेहरे के कुछ जगह हाईलाइट होते हैं। अक्षय कंसीलर हमारे चेहरे को और भी ताजा दिखा सकते हैं। 

  1. ब्लश (Blush)

ब्लाउज का हिंदी में अर्थ होता है लाली जो हम चेहरे पर लगाते हैं। ज्यादा मात्रा में लाली लगाने से चेहरे पर मुंहासे भी आ सकते हैं जो हम बिल्कुल नहीं चाहते। ब्राइडल मेकअप में एक अच्छा लिक्विड ब्लश होना चाहिए जिससे कि हमारे मेकअप की रौनक बढ़ जाए। 

  1. हाइलाइटर (Highlighter)

हाइलाइटर चेहरे के मेकअप को हाईलाइट करने के काम आता है। हाइलाइटर को चेहरे के ऊपरी हिस्सों में जैसे चीकबोन्स और नाक के ऊपरी हिस्से पर थोड़ा सा लगा कर इसे स्पोंज से फैलाकर चेहरे की रोनक को बढ़ा सकते हैं। जिससे चेहरे में एक नई ताजगी महसूस होती है। 

  1. सेटिंग स्प्रे-पाउडर (Setting Spray-Powder)

चेहरे पर प्राइमर फाउंडेशन कंसीलर के साथ जब मेकअप पूरा हो जाता है तब ऊपर से हमें हल्का सा सेटिंग पाउडर या सेटिंग स्प्रे अप्लाई करना होता है। जिससे मेकअप हर तरह से बराबर दिखे। इससे मेकअप लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहता है। 

  1. काजल (kajal)

अपनी आंखों को सुंदर दिखाने के लिए हम आंखों पर काजल भी लगा सकते हैं जिससे हमारी आंखें अत्यंत सुंदर दिखने लगती है। 

  1. आईलाइनर (Eyeliner)

आई लाइनर की एक अहम खूबी है, अगर इसे सटीक तरीके से आंखों की लाइनर बना दी जाए तो बिना किसी मेकअप के प्रयास के चेहरे को एक अलग लुक दे सकते हैं। 

  1. आईलैशेस (Eyelashes)

मेकअप करने के साथ काजल लगाने पर हम नहीं चाहेंगे कि हमारा काजल आंखों मे फैले इससे बचने के लिए हम आँखों में आईलैशेस का उपयोग करते हैं जो हमारे काजल को फैलने से रोकता हैं और आँखों की खूबसूरती को और भी निखारता हैं। 

  1. लिपस्टिक (Lipstick)

मेकअप के बाद होठों पर लिपस्टिक कि एक शर्ट देने से चेहरे की खूबसूरती को चार चांद लग जाते हैं। लिपस्टिक कई तरह के कलर में मिल जाएंगे जैसे लाल गुलाबी इत्यादि। 

  1. नेल पेंट (Nail Paint)

उंगलियों के नाखूनों में खासकर महिलाएं तरह तरह के कलर के नेलपेंट को लगाकर उसे शानदार दिखाने का प्रयास करती हैं। नेल पेंट लगाने से हाथों के उंगलियों की चमक और बढ़ जाती है। जिससे स्त्रियां और भी खूबसूरत लगने लगती है। 

  1. हैंड क्रीम (Hand Cream)

मेकअप करने के साथ हमें हैंड क्रीम को भी अपने त्वचा पर लगाना चाहिए जिससे हमारे स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रहे और त्वचा में पानी की कमी महसूस ना हो। हैंड क्रीम हमारे मेकअप को भी मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करने में सहायता करता है। जिससे हमारा मेकअप लंबे समय तक बने रहता हैं। 

  1. मेकअप स्पॉन्जस (Makeup Sponges)

मेकअप स्पोंज एक चेहरे की मेकअप को ब्लेंडर करने में फायदा करता है जिसको हम ब्यूटी ब्लेंडर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पॉन्जेस की सहायता से हम मेकअप, फाउंडेशन, कंसील काउंटर और अनेकों कार्य कर सकते हैं।