Present Continuous Tense in Hindi with Examples and Exercises

क्या आप ढूंढ रहे हैं, Present Continuous Tense in Hindi with Examples and Exercises? यहां पर हमने आपको सरल भाषा में समझाया है की Present Continuous Tense क्या होता है, और हम इसे किस तरह से इस्तेमाल कर सकते है।

Present Continuous Tense in Hindi to English

‘Present Continuous Tense’ को हम हिंदी में ‘अपूर्ण वर्तमान काल’ अथवा ‘वर्तमान अपूर्ण काल’ कहते हैं। इस Tense में उपयोग होने वाले वाक्यों से हम यह अनुमान लगा सकते हैं की, कोई कार्य अभी चल रहा है। जो कुछ समय बाद पूरा हो जाएगा। इस tense के द्वारा हम यह जान सकते है की वर्तमान स्थिति में किया जाने वाला कार्य अभी चल रहा है। Present Continuous Tense को हम अंग्रेजी में Present Imperfect Tense भी कहते हैं। 

present continuous tense in hindi

Present Continuous Tense की पहचान

‘Present Continuous Tense’ को हम किस तरह पहचान सकते हैं?

हिंदी वाक्यों के अंत में अगर रहा है / हूँ’, ‘रही है / हूँ’, ‘रहे हैं / हो’ आदि शब्द आते हैं तो उस वाक्य को हम Present Continuous Tense (अपूर्ण वर्तमान वाक्य) कह सकते हैं।

Present Continuous Tense के अंग्रेजी वाक्यों में helping verb ‘is / am / are’ का उपयोग करते है। और इस tense वाले वाक्यों में जो verb का प्रयोग होता है वह verb का fourth form होता है, यह कार्य के अपूर्णता को दर्शाता हैं। 

Formula: Subject + is / am / are + verb (ing / fourth form) + Object.

Present Continuous Tense Sentences in Hindi

  1. I am writing a letter.
    मैं एक पत्र लिख रहा हूँ।
  1. Shyam is eating his lunch.
    श्याम दोपहर का खाना खा रहा है।
  1. I am not listening to songs.
    मैं गाने नहीं सुन रहा हूँ।
  1. I am waiting for the bus.
    मैं बस का इंतजार कर रहा हूं।
  1. The train is running on time.
    ट्रेन समय पर चल रही है।

Types of Present Continuous Tense in Hindi

Present Continuous Tense के वाक्यों के कुल तीन प्रकार होते हैं।

  1. Affirmative sentence (सकारात्मक वाक्य)
  2. Negative sentence (नकारात्मक वाक्य)
  3. Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Affirmative Sentence

‘Affirmative sentence’ of Present Continuous tense अपूर्ण वर्तमान काल के सामान्य सकारात्मक वाक्य है जो किसी हो रहे कार्य के सकारात्मक तरीके से होने का संदेश देते हैं।

Affirmative sentence की रचना

Formula: Subject + is / am / are + Verb (ing) + object.

Examples, 

  1. They are playing cricket.
    वे क्रिकेट खेल रहे हैं।
  1. She is taking dance classes for free.
    वह फ्री में डांस क्लास ले रही हैं।
  1. I am running behind the bus.
    मैं बस के पीछे दौड़ रहा हूं।
  1. Mother is cooking food.
    माँ खाना बना रही है।
  1. God is looking everywhere.
    भगवान हर जगह देख रहे हैं।

Negative Sentence

‘Negative sentence’ of Present Continuous tense अपूर्ण वर्तमान काल के सामान्य नकारात्मक वाक्य है, जो किसी हो रहे कार्य को नकारात्मक तरीके से दर्शाते हैं।

इन वाक्यों में जो helping verb है उनके साथ not का इस्तेमाल होता है जो नकारात्मकता को दर्शाता हैं।

Negative sentence की रचना

Formula: Subject + is / am / are + not + Verb (ing) + object.

Examples, 

  1. They are not playing cricket.
    वे क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।
  1. She is not taking Dance classes for free.
    वह डांस क्लासेज फ्री में नहीं ले रही हैं।
  1. I am not running behind the bus.
    मैं बस के पीछे नहीं भाग रहा हूं।
  1. Mother is not cooking food.
    माँ खाना नहीं बना रही है।
  1. God is not looking everywhere.
    भगवान हर जगह नहीं देख रहे हैं।

Interrogative Sentence

‘Interrogative sentence’ of Present Continuous tense अपूर्ण वर्तमान काल के सामान्य प्रश्नात्मक वाक्य है जो किसी हो रहे कार्य को प्रश्नात्मक तरीके से पूछ सकते हैं।

प्रश्नात्मक वाक्य helping verbs से शुरू होता है और अंत में Question mark से ख़त्म होता है जो प्रश्नात्मकता को दर्शाता है।

Interrogative sentence की रचना:

Formula: Positive: Is / am / are + Subject + Verb (ing) + object + ?
Negative: Is / am / are + Subject + not + Verb (ing) + object + ?

Examples,

  1. Are they playing cricket?
    क्या वे क्रिकेट खेल रहे हैं?
  1. Is she not taking Dance classes for free?
    क्या वह मुफ्त में डांस क्लास ले रही है?
  1. Am I not running behind the bus?
    क्या मैं बस के पीछे भाग रहा हूँ?
  1. Is a mother not cooking food?
    क्या माँ खाना बना रही है?
  1. Is God not looking everywhere?
    क्या भगवान हर जगह देख रहे हैं?
  1. Are they not playing cricket?
    क्या वे क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं?
  1. Is she not taking Dance classes for free?
    क्या वह फ्री में डांस क्लास नहीं ले रही हैं?
  1. Am I not running behind the bus?
    क्या मैं बस के पीछे नहीं भाग रहा हूँ?
  1. Is a mother not cooking food?
    क्या माँ खाना नहीं बना रही है ?
  1. Is God not looking everywhere?
    क्या भगवान हर जगह नहीं देख रहे हैं?

Present Continuous Tense Examples in Hindi

For Affirmative sentences,

  1. We are going to the hill station.
    हम हिल स्टेशन जा रहे हैं।
  1. Maya is leaving the party in the middle.
    माया बीच में ही पार्टी छोड़ के जा रही हैं।
  1. Johnson is riding a sportbike.
    जॉनसन एक स्पोर्टबाइक की सवारी कर रहा है।
  1. I am trying to learn the French Language.
    मैं फ्रेंच भाषा सीखने की कोशिश कर रहा हूं।
  1. Ramayan is working on his project.
    रामायण अपने प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।
  1. She is learning the Bharat-Natyam dance style.
    वह भारत-नाट्यम नृत्य शैली सीख रही हैं।
  1. Last benchers are disturbing the class during lectures.
    लास्ट बेंचर लेक्चर के दौरान क्लास को भ्रमित कर रहे हैं।
  1. We are observing the bacteria in a microscope.
    हम सूक्ष्मदर्शी में जीवाणुओं को देख रहे हैं।
  1. The principal is reading an important announcement.
    प्राचार्य एक महत्वपूर्ण घोषणा पढ़ रहे हैं।
  1. They are disturbing the lecturer on some topics.
    वे कुछ विषयों पर व्याख्याता को भ्रमित कर रहे हैं।

For Negative sentences,

  1. We are not going to the hill station.
    हम हिल स्टेशन नहीं जा रहे हैं।
  1. Maya is not leaving the party in the middle.
    माया पार्टी को बीच में नहीं छोड़ रही हैं।
  1. Johnson is not riding a sport bike.
    जॉनसन स्पोर्टबाइक की सवारी नहीं कर रहा है।
  1. I am not trying to learn the French Language.
    मैं फ्रेंच भाषा सीखने की कोशिश नहीं कर रहा हूं।
  1. Ramayan is not working on his project.
    रामायण अपने प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही है।
  1. She is not learning the Bharat-Natyam dance style.
    वह भारत-नाट्यम नृत्य शैली नहीं सीख रही है।
  1. Last benchers are not disturbing the class during lectures.
    लास्ट बेंचर लेक्चर के दौरान क्लास को डिस्टर्ब नहीं कर रहे हैं।
  1. We are not observing the bacteria in a microscope.
    हम सूक्ष्मदर्शी में जीवाणुओं को नहीं देख रहे हैं।
  1. The principal is not reading an important announcement.
    प्राचार्य कोई महत्वपूर्ण घोषणा नहीं पढ़ रहे हैं।
  1. They are not disturbing the lecturer on some topics.
    वे कुछ विषयों पर व्याख्याता को परेशान नहीं कर रहे हैं।

For Interrogative sentences,

(Interrogative Affirmative sentences)

  1. Are we going to the hill station?
    क्या हम हिल स्टेशन जा रहे हैं?
  1. Is Maya  leaving the party in the middle?
    क्या माया बीच में ही पार्टी छोड़ रही है?
  1. Is Johnson riding a sport bike?
    क्या जॉनसन एक स्पोर्टबाइक की सवारी कर रहा है?
  1. Am I trying to learn the French Language?
    क्या मैं फ्रेंच भाषा सीखने की कोशिश कर रहा हूँ?
  1. Is Ramayan working on his project?
    क्या रामायण अपने प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है?
  1. Is she learning the Bharat-Natyam dance style?
    क्या वह भरतनाट्यम नृत्य शैली सीख रही हैं?
  1. Are last benchers disturbing the class during lectures?
    क्या लास्ट बेंचर व्याख्यान के दौरान कक्षा को परेशान कर रहे हैं?
  1. Are we observing the bacteria in a microscope?
    क्या हम सूक्ष्मदर्शी में जीवाणुओं को देख रहे हैं?
  1. Is the principal reading an important announcement?
    क्या प्रधानाध्यापक एक महत्वपूर्ण घोषणा पढ़ रहे हैं?
  1. Are they disturbing the lecturer on some topics?
    क्या वे व्याख्याता को कुछ विषयों पर परेशान कर रहे हैं?

(Interrogative Negative sentences)

  1. Are we not going to the hill station?
    क्या हम हिल स्टेशन नहीं जा रहे हैं?
  1. Is Maya not leaving the party in the middle?
    क्या माया पार्टी को बीच में नहीं छोड़ रही हैं?
  1. Is Johnson not riding a sportbike?
    क्या जॉनसन स्पोर्टबाइक की सवारी नहीं कर रहा है?
  1. Am I not trying to learn the French Language?
    क्या मैं फ्रेंच भाषा सीखने की कोशिश नहीं कर रहा हूँ?
  1. Is Ramayan not working on his project?
    क्या रामायण अपने प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहा है?
  1. Is she not learning the Bharat-Natyam dance style?
    क्या वह भारत-नाट्यम नृत्य शैली नहीं सीख रही है?
  1. Are last benchers not disturbing the class during lectures?
    क्या लास्ट बेंचर लेक्चर के दौरान क्लास को डिस्टर्ब नहीं कर रहे हैं?
  1. Are we not observing the bacteria in a microscope?
    क्या हम microscope में जीवाणुओं को नहीं देख रहे हैं?
  1. Is the principal not reading an important announcement?
    क्या प्राचार्य एक महत्वपूर्ण घोषणा नहीं पढ़ रहे हैं?
  1. Are they not disturbing the teacher on some topics?
    क्या वे अध्यापक को कुछ विषयों पर परेशान नहीं कर रहे हैं?

Present Continuous Tense Exercise in Hindi

  1. He ____________ to swimming classes at night. (go)
  2. They ____________ to god in the temple. (pray)
  3. Children _____________ in the classroom. (cry)
  4. When ______ you__________ a house? (buy)
  5. She _____________ a letter to him brother. (write)
  6. They ___________ too much in the seminar hall. (laugh)
  7. We ___________ the Sunday party. (enjoy)
  8. The teacher ___________ in the classroom. (teach)

Answers

  1. He is going to swimming classes at night. (go)
  2. They are praying to god in the temple. (pray)
  3. Children are crying in the classroom. (cry)
  4. When are you buying a house? (buy)
  5. She is writing a letter to him brother. (write)
  6. They are laughing too much in the seminar hall. (laugh)
  7. We are enjoying the Sunday party. (enjoy)
  8. The teacher is teaching in the classroom. (teach)

More Tenses