Months Name in Hindi and English | 12 महीनो के नाम

12 Months names in Hindi and English! 12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जानना चाहते हो तो आप सही स्थान पर है। हमने इस पोस्ट में बारह महीनो के ऊपर पूरी जानकारी प्रदान की है।

हम सब जानते है की एक साल में 12 महीने होते है और उन 12 महीनों के अंग्रेजी और हिंदी नाम होते है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हे इन 12 महीनों के नाम नहीं पता होता है।

महीनो के नाम | Months Name

आधुनिक समय में एक वर्ष को 12 महीनों में विभाजित किया गया है। महीने में या तो 28, 29, 30 या 31 दिन के हो सकते हैं।

हमने आपके लिए English Calendar में जो 12 महीने हैं उनके नाम अंग्रेजी में और हिंदी में बताएंगे जिससे की आपको जानने में सहायता होगी। अंग्रेजी कैलेंडर को हम ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian Calendar) भी कहते हैं जो की बहुत ही ज्यादा प्रसिद्द है और बहुत सारे लोग इसी कैलेंडर का उपयोग करते है और साथ ही हिन्दू कैलेंडर के महीनों के नाम और उनके बारे में जानकारी जो आपके ज्ञान को बढ़ने में सहायता करेंगे।

months name in hindi english 12 महीनो के नाम

Months Name in Hindi and English (महीनो के नाम)

क्र.सं.Englishहिंदीदिन
1.Januaryजनवरी31
2.Februaryफरवरी28 / 29
3.Marchमार्च31
4.Aprilअप्रैल30
5.Mayमई31
6.Juneजून30
7.Julyजुलाई31
8.Augustअगस्त31
9.Septemberसितम्बर30
10.Octoberअक्टूबर31
11.Novemberनवम्बर30
12.Decemberदिसम्बर31

हिन्दू कैलेंडर क्या होता है?

हिंदी calendar को हम हिंदी पंचांग भी कहते है। जब हम समय को मापते है तब हमें महीनों में जो दिन होते है उसके अनुसार ही समय को सही तरीके से मापा जा सकता है।

आम तौर पर हम महीनो के अंग्रेजी नाम जानते है पर लेकिन जो हिंदी पंचांग होते है और उनमे जो आध्यात्मिक रस्मे, तिथियाँ, और जो हिंदी पर्व-त्यौहार होते है उन्हें अंकित करने के लिए हमें हिंदी के महीनों की जानकारी चाहिए होती है।

Hindu Calendar (हिंदी महीनो)

दोस्तों, यहाँ हम आपके लिए लाए हैं Month names in Hindi of Hindu Calander हिंदी पंचांग के अनुसार 12 हिंदी महीनों के नाम लाए है जिसे पढ़ कर आप हिंदी महीनों के नाम याद कर सकते है की हिंदी में महीनों के नाम क्या होते है और कब शुरू और कब ख़त्म होते है  कर सकते है। 

Hindu Calendar Months Name in Hindi (हिंदी महीनो के नाम हिन्दू कैलेंडर के अनुसार)

Sr no.Hindu Month NameSchedule of monthNames in English No. of Days
1.चैत्र मार्च-अप्रैल Chaitra 30 / 31
2.वैशाख अप्रैल-मई Vaishakh31
3.ज्येष्ठ मई-जून Jyaistha 31
4.आषाढ़ जून-जुलाई Aashadh 31
5.श्रावण जुलाई-अगस्त Shraavan 31
6.भाद्रपद अगस्त-सितम्बर Bhadra-pada 31
7.आश्विन सितम्बर-अक्टूबर Ashwin 30
8.कार्तिक अक्टूबर-नवम्बर  Kartikh 30
9.मार्गशीष नवम्बर-दिसम्बर Margashirsha 30
10.पौष दिसम्बर-जनवरी Pausha 30
11.माघ जनवरी-फरवरी Maagha 30
12.फ़ाल्गुन फरवरी-मार्च Phalguna 30

यह भी पढ़ें:-