151+ Business Ideas in Hindi | बिज़नेस करने के आसान तरीके हिंदी

Business Ideas in Hindi: दोस्तों आज हम इस लेख में कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले बिजनेस की चर्चा करेंगे। जिसकी सहायता से आप आसानी से बिज़नेस सुरु कर सकते है।

अनुक्रम

बिज़नेस क्या है?

नमस्कार दोस्तों, आज के युग में हम देख रहे हैं कि छोटा हो या बड़ा, हर व्यक्ति बिजनेस जरूर करता है। ‘बिज़नेस’, इस शब्द को हम सरल भाषा में कहें तो इसका सीधा अर्थ है कि, ‘अपने या किसी के भी बनाए प्रोडक्ट को बेचकर उससे पैसे कमाना’, या ‘किसी भी वस्तु का पैसों के बदले किसी व्यक्ति से आदान-प्रदान करना अर्थात लेनदेन करना’। 

बिजनेस एक ऐसी चीज है जिसमें हम कम लागत लगा कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। जरूरी नहीं है कि हमें बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़े। हम कुछ पैसे इन्वेस्ट करके भी एक अच्छा बिजनेस सेट कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए केवल ह में जरूरत है एक प्रोडक्ट का होना और हमारे पास बिजनेस करने की स्किल्स जिससे हम अपने ग्राहकों को वह प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकें। और धीरे-धीरे जैसे हमारे प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में ग्राहकों द्वारा बढ़ेगी तो अपने आप हमारा बिज़नेस भी बढ़ता चला जाएगा। 

दोस्तों, पैसा कमाना आज के युग में बहुत ही जरूरी बन चुका है जिसके लिए बहुत से लोग नौकरी भी करते हैं, और साथ ही कुछ अलग काम भी करते हैं जिससे की उनकी आमदनी बढ़ती रहे। बिजनेस करने का मकसद अपने ग्राहकों को सर्विस देना और बेहतर सुविधाएं प्रदान करना होता है।  बिजनेसमैन बनने के लिए हमें इस बात का ध्यान हमेशा रखना पड़ता है। अगर हम बिजनेस को केवल मुनाफा कमाने के लिए ही शुरु करते हैं तो ऐसे में हम सही बिजनेस नहीं कर सकते। 

आज के समय में हम देख रहे हैं कि बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है जिसके कारण बहुत से पढ़े लिखे युवा अपना खुद का रोजगार बढ़ाने के लिए स्वयं कोई ना कोई छोटा या या बड़ा बिजनेस शुरू करते हैं। जिसके वजह से आज के समय में बिजनेस करने के लिए हमें बहुत से कंपटीशन का सामना करना होता है। बिजनेस में कंपटीशन तब होता है जब एक जैसे बिजनेस टेक्निक के कई सारे कंपीटीटर मार्केट में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसे कंपटीशन में अगर हमें अपने आप को आगे बढ़ाना है तो हमें औरों से कुछ अलग करके दिखाना पड़ेगा तभी हमारा आकर्षण ग्राहकों को अपनी ओर खींचेगा जिससे हम मार्केट में अपनी नई पहचान बना सकते हैं। इसलिए हमें मार्केट की स्ट्रैटेजी को समझने के लिए मार्केट और ग्राहकों के डिमांड को समझना बहुत जरूरी है। जिससे हम ग्राहकों के डिमांड को पूरी कर अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं और सफल भी हो सकते हैं। लेकिन हमें बिजनेस करने से पहले इस बात को समझना पड़ेगा कि हम किस बिजनेस को करने में सक्षम है। हर बिजनेस के अपने नुकसान और फायदे होते हैं। हमें किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उस व्यवसाय के बारे में जानकारी होना आवश्यक होता है। जिसकी मदद से हम बिजनेस को बेहतर ढंग से कर सके और उसे अच्छा मुनाफा कमा सकें। हमारे अंदर स्किल और टैलेंट होना चाहिए और बिजनेस करने का एक जुनून होना चाहिए और हमारा बिज़नेस सालों साल चलता जाएगा। 

दोस्तों, आज हम आपको इस पोस्ट के ज़रिये ऐसे ही कुछ  बिजनेस आइडियाज के बारे में बताएंगे जो बहुत चर्चा में भी हैं और बहुत से लोगों ने इस बिजनेस को कर इससे काफी लाभ भी कमाए हैं। ऐसे ही सक्सेसफुल बिजनेस आईडियाज  जिसमें कम पैसा और ज्यादा लगन की जरूरत होती है। जिसके जरिए हम अपनी ज़िन्दगी को बेहतर कर सकते हैं। 

Types of Business | बिज़नेस के प्रकार

बिज़नेस तो वैसे कई प्रकार के होते हैं लेकिन हमने इसे सरल बनाकर इसे तीन भागों में बाँट दिया हैं जो इस प्रकार हैं,

  1. सदाबहार बिजनेस
  2. ऑनलाइन बिजनेस
  3. लघु उद्योग बिजनेस

१. सदाबहार बिज़नेस

सदाबहार बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कम लागत में एक बार शुरू कर देने से हम उससे लगातार प्रॉफिट कमा सकते हैं अर्थात उसकी आमदनी 12 महीने चलती रहती है।

२. ऑनलाइन बिजनेस

ऑनलाइन बिजनेस ऐसे बिजनेस को कहते हैं जिसमें हम घर बैठे ही आसानी से अच्छा इनकम बना सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए हमारे पास आधुनिक मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और साथ ही एक बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। जिसकी मदद से हम आसानी से बिजनेस को ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं।  इस बिजनेस से हम कम मेहनत में ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं। 

३. लघु उद्योग बिजनेस

एक ऐसा व्यापारिक बिजनेस है जिसे हम कम पैसों से शुरू कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं यह बिजनेस खासतौर से मध्यमवर्गीय परिवारों से संबंधित है।  आजकल सरकार भी लघु उद्योग बिजनेस करने के लिए मध्यम वर्गीय  परिवार के लिए राशि प्रदान करते हैं जिसके माध्यम से वह इस बिजनेस को शुरू कर अपना परिवार अच्छे से चला सकते हैं। 

बिज़नेस करने के लिए हमें किन चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है?

बिजनेस शुरू करने के लिए कहीं भी ऐसा प्रावधान नहीं है कि हमें पढ़ा लिखा ही होना चाहिए अथवा हमारी ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए हम बिना पढ़े लिखे भी एक बेहतर बिजनेस की स्थापना कर सकते हैं और उससे अच्छा प्रॉफिट कमा भी सकते हैं। बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए हमें बस कुछ पैसों की जरुरत पड़ती हैं और साथ ही कुछ स्किल्स की। जिसके सहायता से हम small scale business with low investments शुरू कर सकते हैं। 

Business Ideas in Hindi

आसानी से शुरू होने वाले बिज़नेस आइडियाज की सूचि

अनु क्र. व्यवसाय का नाम (हिंदी में )व्यवसाय का नाम (अंग्रेजी में )
१. ड्रोन वीडियोग्राफी व्यापार Drone Videography Business
२. एस.ई.ओ ट्यूटोरियल क्लासेसSEO Tutorial Classes
३. अगरबत्ती और मोमबत्ती निर्माण व्यापार Incense Stick And Wax Stick Business
४. नर्सरी व्यापार Nursery Business
५. फर्नीचर निर्माण और सर्विसिंगFurniture Manufacturing and Servicing 
६. आइसक्रीम की दुकानIce Cream Parlor
७. जैविक खेती का व्यापार Organic Farming
८. बीमा एजेंसीInsurance Agency
९. इंटीरियर डिजाइनिंगInterior Designing
१०. इलेक्ट्रॉनिक की दुकानElectronic Shop
११. इवेंट मैनेजमेंट फर्मEvent Management Firm
१२. एंड्रॉइड गेमिंग ऐप्स का व्यापार Android Gaming Apps Business
१३. एफिलिएट मार्केटिंग व्यापार Affiliate Marketing
१४. ऑनलाइन किराना स्टोरOnline Grocery Store
१५. ऑनलाइन बुक स्टोरOnline Book Store
१६. ब्लॉगिंग और वेबसाइट हैंडलिंगBlogging And Website Handling
१७. फ्रीलांसिंग और लोगो डिजाइनिंगFreelancing And Logo Designing
१८. ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टलOnline Shopping Portals
१९. परामर्शी व्यापार Consultancies
२०. कार ड्राइविंग क्लासेज Car Driving School
२१. किराने की दुकानGrocery Shop
२२. कुकरी/कुकिंग क्लासेसCookery/ Cooking Classes
२३. खानपान का व्यापार Catering
२४. कैरियर मार्गदर्शन सेवाएं Career Guidance Service
२५. कोचिंग क्लासेसCoaching Classes
२६. प्रशिक्षण संस्थानTraining Institutes
२७. शीतगृहCold Storage
२८. खिलौनों की दुकानToys Shop
२९. थोक व्यापारWholesale Business
३०. सामान और कूरियर डिलीवरी सेवाएंGoods And Courier Delivery Services
३१. ग्राफिक डिजाइनिंग व्यापार Graphic Designing Business
३२. घर का बना खाद्य निर्माण व्यापार Homemade Food Manufacturing Business
३३. चाय का व्यापार Tea Business
३४. खिलौना निर्माण करने का व्यवसायToy Manufacturing Business
३५. जूट-बैग निर्माण व्यापार Jute Bag Manufacturing Business
३६. जूस और शेक की दूकान Juice And Shake Points
३७. आभूषण बनाने का व्यापार Jewelry Making Business
३८. टिफिन सेवा Tiffin Service Business
४०. सिलाई व्यापार Tailoring Business
४१. यात्रा संस्थाTravel Agency
४२. नृत्य अकडेमी Dance Academy
४३. डी.जे सेवा व्यापार DJ Service Business
४४. डे-केयर सर्विसेजDay Care Services
४५. डेकोरेशन आइटम बनाने का व्यापार Manufacturing Decoration Item Business
४६. दूध डेयरी फार्मिंग व्यापार Milk Dairy Farming Business
४७. उत्पाद निर्माण व्यापार Manufacturing Products Business
४८. पेपर बैग निर्माण व्यापार Paper Bag Manufacturing Business
४९. पी.पी.इ. किट निर्माण व्यापार PPE Kit Manufacturing Business
५०. प्लेसमेंट सेवाएंPlacement Services
५१. पैकेजिंग व्यापार Packaging Business
५२. वित्तीय योजना व्यापार Financial Planning Business
५३. खाद्य वितरण सेवाएंFood Delivery Services
५४. त्योहार उपहार व्यापार Festival Gift Business
५५. फैशन डिजाइनिंग कोर्सFashion Designing Courses
५६. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफीPhotography And Videography
५७. मताधिकार व्यापार Franchise Business
५८. व्यापार सलाहकार सेवाएंBusiness Consultant Services
५९. बुटीक स्टोरBoutique Stores
६०. बेकरी व्यापार Bakery Business
६१. सौंदर्य और स्पा व्यापार Beauty And Spa Business
६२. नाश्ते की दूकान Breakfast Joint
६३. मग प्रिंटिंग व्यापार Mug Printing Business
६४. मछली पालन व्यापार Fishery Business
६५. बागवानी व्यापार Horticulture Business
६६. महिला स्वास्थ्य सेवा Female Fitness Centers 
६७. मास्क निर्माण व्यापार Mask Manufacturing Business
६८. होटल और रेस्तरां व्यापार Hotel And Restaurant Business
६९. मिठाई निर्माण व्यापार Sweet Manufacturing Business
७०. चिकित्सा दुकान और क्लिनिक व्यापार Medical  Shop and Clinic Business
७१. होम पेंटिंग सेवाएंHome Painting Services
७२. विवाह ब्यूरो सेवाएंMarriage Bureau Services
७३. जनशक्ति संसाधन मेंManpower Resources In
७४.मोबाइल खाद्य विक्रेता व्यापार Mobile Food Vendor Business
७५. Youtube चैनल Youtube Channel or a Youtuber
७६. योग प्रशिक्षकYoga Instructor
७७. भर्ती प्रपत्रRecruitment Form
७८. रियल एस्टेट एजेंट और सलाहकार व्यापार Real Estate Agent and Consultant Business
७९. जल शोधक बिक्री व्यापार Water Purifier Selling Business
८०. वेब डिजाइनिंग व्यापार Web Designing Business
८१. शादी के योजनाकारWedding Planner
८२. शेयर मार्केटिंग व्यापार Share Marketing
८३. सिलाई और कढ़ाई का व्यापार Tailoring and Embroidery Business
८४. सेकेंड हैंड कार डीलिंग व्यापार Second Hand Car Dealing Business
८५. सैलून की दूकान Salon
८६. सौर ऊर्जा की दुकानेंSolar Energy Shops
८७. हार्डवेयर पुर्ज़े बेचने का व्यापार Hardware Parts Selling Business
८८. हस्त शिल्प बिक्री व्यापार Hand Craft Selling Business
८९. होम ट्यूशन सेवाएंHome Tuitions Services  

गांव के लोगों के लिए आसान से बिज़नेस आइडियाज

गांव के लोगों का जीवन शहर के लोगों के जीवन से थोड़ा अलग होता है। गांव के लोग ज्यादा चहल-पहल में ना रहते हुए शांति का वातावरण चाहते हैं। उनकी जरूरतें भी इतनी ज्यादा नहीं होती जितनी शहर वालों की होती है। गांव में चलने वाले बिज़नेस के बहुत से आइडियाज हैं जो बिना किसी 

शहर में बिजनेस शुरू करने के कई विकल्प हैं, लेकिन उससे कई ज्यादा गांव में बिजनेस शुरू करने के विकल्प हैं। तो ऐसे में आज हम आपको गाँव में शुरू होने वाले कुछ बिजनेस आइडियाज के बारे में बतायेंगे। गांव में बिजनेस शुरू करने के लिए हमें सबसे पहले गांव के लोगों की जरूरतों का पता होना चाहिए जिसके अनुसार हम उनको वह सेवाएं प्रदान कर सकें। इससे पता चलेगा कि गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करना फायदेमंद होगा। 

१. साइकिल और मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर (Bicycle and Motorcycle Repairing Center)

गांव में बहुत से लोग आज भी साईकिल ही चलाते हैं और कुछ लोगों के पास ही मोटरसाइकिल होती है।  जिसकी कुछ खराबी होने के कारण उन्हें शहर जाना बहुत कठिन होता है। उन्हें साइकिल और मोटर गाड़ी के काम प्रतिदिन पड़ते हैं जैसे खेतों में जाना, सामान लाना, कुछ काम पड़े तो गाड़ी से जाना। किसी से मिलने जाना हो तो गाड़ी से जाना। ऐसे में आप गांव में इन सबके रिपेयरिंग की दुकान खोल सकते हैं। साथ ही उनके पार्ट्स भी बेच  सकते हैं। जिससे आपको बहुत फायदा होगा। 

२. किराने की दुकान (General Store)

गांव में किराने की दुकान का बिजनेस बहुत बढ़िया तरीके से चलेगा। प्रतिदिन लोगों को किराने दुकान से सामान लेने की आवश्यकता पड़ती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 2 लाख रुपयों की लागत लगाकर इस व्यापार से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। कम से कम हम इस बिजनेस से प्रतिदिन 40 50 हजार कमा सकते हैं। 

३. अनाज खरीद बिक्री बिजनेस (Grain Purchase Sales Business)

गांव के किसानों को अपना अनाज बाजार में जाकर बेचना पड़ता है। ऐसे में अगर हम अनाजों की खरीदी और बिक्री का व्यापार शुरू करते हैं तो हमें अत्यंत लाभ होगा।इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें अधिक  लागत लगाने की आवश्यकता नहीं होती। केवल हमारे पास एक बड़े जगह वाला गोदाम होना चाहिए जहाँ अनाज को सही सलामत रख सके और हमारा बिज़नेस आराम से चलने लगेगा और अच्छा मुनाफा भी मिलेगा। 

४. फोटोग्राफी बिजनेस (Photography Business)

चाहे गांव हो या शहर, शादी-ब्याह में फोटो or वीडियो निकालने का सिलसिला हमेशा चलता ही रहेगा।  लोगों की ख्वाहिश होती है कि वह अपने जीवन के अनमोल पलों को एक फोटो में कैद करके हमेशा अपने पास रखे हैं। जिससे कि वह उसे देख कर उन पलों को याद कर सके। इसलिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का बिजनेस गांव में बहुत ही अच्छे तरीके से चलेगा और बढ़िया मुनाफा भी इससे हमें मिलेगा। इसके लिए केवल हमारे पास अच्छा कैमरा और फोटोग्राफी आना चाहिए। 

५. कॉस्मेटिक की दुकान (Cosmetic shop)

गांव में हम कॉस्मेटिक की दुकान डाल के बहुत ही मुनाफा कमा सकते हैं। जिसके लिए हमें एक दो लाख रुपयों की जरूरत पड़ेगी। हर जगह की महिलाएं और लड़कियों को अच्छा देखना और अच्छा पहनना बहुत पसंद है। आए दिन उन्हें कॉस्मेटिक के चीजों की जरूरत पड़ती ही है। बहुत से गांव में कॉस्मेटिक की दुकान ना होने की वजह से उन्हें शहरों में जाना पड़ता है। ऐसे में हमारे कोस्मेटिक्स के दूकान का बिज़नेस बहुत ही अच्छे से चलेगा। 

स्मॉल स्केल बिज़नेस आइडियाज और इनसे जुडी जानकारी 

1. ड्रोन वीडियोग्राफी व्यापार – Drone Videography Business

दोस्तों अगर हम आज के तकनीकी युग में नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, जो हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो। ऐसे बहुत से बिजनेस हैं, जिन्हें करके हम अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। जिनमें से एक है ड्रोन वीडियोग्राफी का बिजनेस। 

दोस्तों आज कल के लोगों को सोशल मीडिया में अपने बारे में अपडेटेड रहने का बहुत ही क्रेज चल रहा है। ड्रोन वीडियोग्राफी आज के तकनीकी युग में बहुत ही बेहतरीन बिजनेस साबित हो सकता है। ड्रोन एक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो हेलीकॉप्टर के जैसे हवा में उड़ कर एक छोटे से  कैमरे से फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करता है। शादी ब्याह में आजकल ड्रोन वीडियोग्राफी का बहुत ही चलन चल रहा है। बड़े-बड़े लोग अपने शादियों में इस तकनीक का उपयोग करते हैं। यदि आपके पास ड्रोन वीडियोग्राफी की स्किल है तो आप इस बिजनेस को बखूबी कर एक अच्छा इनकम उत्पन्न कर सकते हैं। 

2. एस.ई.ओ ट्यूटोरियल क्लासेस – SEO Tutorial Classes

दोस्तों, आज के तकनीकी युग में हर व्यक्ति के पास अपना खुद का वेबसाइट या यूट्यूब चैनल होता है।  बहुत से लोगों को गूगल पर सर्च कर जानकारी इकठ्ठा करने की बहुत रूचि होती है। हम कोई भी जानकारी गूगल पर सर्च करते हैं तो प्रथम पेज पर उस जानकारी के अनुसार जो भी पेज आते हैं इन को प्रथम प्रदर्शित करने हेतु जो रिजल्ट होता हैं उन्हें हम SEO कहते हैं। गूगल सर्च की गई जानकारी को वेबसाइट के आर्टिकल्स में चेक करते हैं कि कौन सी वेबसाइट सटीक और ज्यादा जानकारी दे रहे हैं उन्हें यह रैंक कर पहले पेज पर ला देते हैं जिससे इन वेबसाइट्स की ट्रैफिक और रैंकिंग बढ़ जाती है। 

बहुत सारे ब्लॉगर अपने पोस्ट को गूगल पर पहले पेज पर रहे हैं कराना चाहते हैं। जिससे कि उनके वेबसाइट या उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक आए और उनका पोस्ट पढ़ें। ऐसा तब होता है जब किसी ब्लॉगर के पोस्ट में दी गई जानकारी पूर्ण रूप से हो तब ही उनके पोस्ट पहले पेज पर आते हैं। जिन्हें SEO  की जानकारी नहीं होती है, वह इसके लिए कोर्स भी लगवाते हैं। अगर आप SEO एक्सपर्ट हैं तो आप भी क्लासेज शुरू कर अच्छा मुनाफा कर सकते हैं। बहुत से लोग अपने आर्टिकल्स को SEO   फ्रेंडली करवाने के लिए अच्छी रकम भी देते हैं इस कोर्स के सीखने के लिए।  इस क्षेत्र में आप कभी भी अपने कारोबार को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं बिना किसी लागत के। 

3. अगरबत्ती और मोमबत्ती निर्माण व्यापार – Incense Stick and Wax Stick Business

अगर आप कम लागत में एक अच्छा और नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने के उत्पाद को शुरू करना बहुत ही आसान हो सकता है। इस बिजनेस को हम घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं जिसके लिए हमें ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती। आज भी शहर और गांव में जब बिजली चली जाती है तो लोग सबसे पहले कैंडल खोजते हैं और पूजा पाठ के लिए तो अगरबत्ती आवश्यक वस्तु है। 

इनका उत्पाद हमेशा मुनाफा ही देगा। इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी भी निर्धारित समय का चयन करने की आवश्यकता नहीं। आप कभी भी इस बिजनेस को कर सकते हैं जिसके लिए आपको केवल क्या बनाने वाली एक मशीन की जरुरत होगी, इनकी सामग्री को इकट्ठा करना होगा और आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा। इस बिजनेस के माध्यम से हम महीने के कम से कम २० से ३० हज़ार रुपये आराम से कमा सकते हैं। 

4. आइसक्रीम की दुकान – Ice Cream Parlor

आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस मौसमी बिजनेस है जो कि खासतौर से गर्मियों के मौसम में ज्यादा चलता है। फिर भी इस बिजनेस के माध्यम से हम 12 महीने इनकम कर सकते हैं क्योंकि आज के लोगों को आइसक्रीम खाने की इच्छा कभी भी हो सकती है। जैसे शाम के समय खाना खाने के बाद बहुत से लोगों को आइसक्रीम खाने की आदत या शौक होती हैं। 

इसे शुरू करने के लिए हमें ज्यादा लागत लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। साथ ही कम मेहनत में अच्छा मुनाफा कमा कर देने वाली यह बिजनेस छोटे व्यवसाय में से एक है। या तो हम इस बिजनेस को स्वयं आइसक्रीम बनाकर कर सकते हैं अथवा किसी आइसक्रीम कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर भी हम एक किराए की दुकान पर आराम से चला सकते हैं। जिससे हम धीरे-धीरे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। 

5. इंटीरियर डिजाइनिंग – Interior Designing

कम इन्वेस्टमेंट में बिजनेस शुरू करने का एक क्रिएटिव तरीका है जिसका नाम इंटीरियर डिजाइनिंग हैं। इस बिजनेस में हमें घरों के, दुकानों के अथवा बड़े-बड़े कॉन्प्लेक्स के बिल्डिंग के अंदर की डिजाइनिंग का काम करना होता है। जिसमें हमें अपने बेहतर स्किल्स का इस्तेमाल कर इंटीरियर को बेहतर डेकोरेट कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए हमे हर दिन नए क्लाइंट से मिलना होता है। साथ ही हमें अपना एक आकर्षित और प्रभावी बिजनेस कार्ड बनाना होता हैं जो क्लाइंट को पसंद आये और हमें यह काम करने का मौका मिलते रहे। इसमें हम अच्छी रकम वसूल कर सकते हैं। 

इंटीरियर डिजाइनिंग का तात्पर्य होता हैं की हमें किसी ज़मीन के कम हिस्से में बेहतर और अच्छे घर के डिज़ाइन को बना के देना होता हैं। जिसमे उन्हें काम जगह में भी वो साड़ी फैसिलिटीज मिल सके जो एक बड़े घर में  चाहते हैं। इस कोर्स को अगर हमने किया है तो हम इस टैलेंट के ज़रिये अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

6. इलेक्ट्रॉनिक की दुकान – Electronic Shop

बिज़नेस आइडियाज में एक आईडिया इलेक्ट्रॉनिक शॉप का भी हैं। इसे खोलने के लिए हमें थोड़े ज़्यादे रकम की ज़रूरत पड़ती हैं और हम सभी को माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की सेवाएं भी दे सकते हैं। इससे हम अच्छी रक़म कमा सकते हैं। हमें इन्वेस्टमेंट कर के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे की फ्रिज, टीवी, और भी बहुत से आधुनिक चीज़ों को थोक में खरीद के उसे चिल्लर की भाव के ग्राहकों को बेच के हम इस बिज़नेस से अच्छा सकते हैं। 

मार्किट में अपनी पकड़ बनाने के लिए हम शुरू में अपने रेट को काम कर ग्राकहों को अपनी और आकर्षित करना होगा और एक बार जब मार्किट में पकड़ बन जाये तो हम इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और अपना खुद का रेट रख बेच सकते हैं। बढ़ते आधुनिकता ने लोगों के जीवन को आरामदायक बना दिया और साथ ही उनको इन उपकरणों को इस्तेमाल करने का आदि बना दिया। लोग आजकल हर काम के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसलिए हमें आज के समय में ऐसे बिज़नेस से बढ़िया फायदा हो सकता हैं। 

7. इवेंट मैनेजमेंट फर्म – Event Management Firm

इस युग में लोग अपने काम को लेकर इतने व्यस्त हो गए हैं की अगर उनके घर में कोई प्रोग्राम भी हो तो इस प्रोग्राम की तैयारी के लिए भी उनके पास समय नहीं होता। वे चाहते हैं कि उनके घर के प्रोग्राम की तैयारी कोई और करके दे जिसके लिए वे पैसे भी खर्चने को तैयार रहते हैं। इसलिए वह इस काम को ऐसे लोगों को सौंपते हैं जो इस काम को पैसों के लिए करते है। ऐसे काम को हम इवेंट मैनेजमेंट कहते हैं और इसे करने वाले को हम इवेंट मैनेजर कहते हैं। 

ये लोग किसी भी प्रोग्राम को बड़ी आसानी से प्लान कर लेते हैं। इवेंट मैनेजमेंट एक ऐसा बिज़नेस फर्म हैं जो सारे कार्यक्रमों को प्रोग्रामों को कर सकते हैं। हम भारत देश में रहते हैं जहाँ सारे लोग हमेशा कोई न कोई त्योहार, शादी, जन्मदिन और बहुत से कार्य करते हैं। ऐसे में इस इवेंट मैनेजमेंट के बिज़नेस को बहुत बढ़ावा मिलेगा और साथ ही अच्छा मुनाफा भी मिलेगा। इसे शुरू करने के लिए बहुत ही काम राशि की जरुरत पड़ती हैं। यह बिजनेस हमारे लिए बहुत लाभदायक साबित होता है।  

8. एंड्रॉइड गेमिंग ऐप्स का व्यापार – Android Gaming Apps Business

एंड्राइड गेमिंग एप का बिज़नेस आज के युग में बहुत ही चलने वाला बिज़नेस हैं जिसे करने के लिए हमें ऍप्स के बारे में जानकारी होना चाहिए और साथ ही इस ऍप्स के ज़रिये हम लोगों को नए-नए गेम्स भी इंटरनेट पर बना के बेंच सकते हैं। गूगल प्ले- स्टोरे के माध्यम से हम इस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

यह बिज़नेस एक सरल बिज़नेस हैं जिसमे हमारे पास ऍप डेवेलोप की स्किल होनी चाहिए और बस इस आपको गूगल प्ले-स्टोर में अपलोड कर देना होता है। जितने ज्यादा लोग हमारे इस ऐप को डाउनलोड कर उसका उपपयोग करेंगे, उतना ही ज्यादा मुनाफा हम इन एप्स के जरिए कमा सकते हैं। इसे हम कम पूंजी में शुरू कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं और इसे अपना एक प्रोफेशन भी बना सकते हैं। यह बिजनेस इतना कारगर है कि हम इस बिजनेस के माध्यम से करोड़पति भी बन सकते हैं। 

9. ऑनलाइन किराना स्टोर – Online Grocery Store

ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर एक अच्छा बिजनेस आईडिया है। जिसमें हम अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।  किराने की दुकान हमेशा से ही एक बेहतर बिजनेस विकल्प रहा है। जिसे बहुत से लोग करते भी हैं। कुछ लोगों का यह पुश्तैनी बिजनेस भी होता है। यह बिजनेस सालों साल चलने वाला बिजनेस भी है। इस बिजनेस को कारगर साबित करने के लिए अगर हमारा ग्रॉसरी स्टोर किसी ऐसी जगह है, जहाँ इस तरह की दुकान कम है, वहाँ हम अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और कामयाब हो सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें किसी खास टैलेंट की आवश्यकता नहीं है। बस थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट लगता है, और एक दुकान की जरूरत पड़ती है, जहाँ से हम इस बिजनेस को शुरू कर सकें। धीरे-धीरे इस बिजनेस में हम मैन पावर लगाकर अपने कार्य को और बढ़ा सकते हैं और बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। इसके कुछ अलग तरीके भी हैं जैसे हम होम डिलीवरी की सुविधाएं भी दे सकते हैं। ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर का एक बेनिफिट है, कि हम घर बैठे ही अपने जरूरतों की चीजों को इंटरनेट के माध्यम से अपने पास बुला सकते हैं। यह आधुनिक युग का बेहतरीन बिजनेस आइडिया हो सकता है। 

10. ऑनलाइन बुक स्टोर – Online Book Store

ऑनलाइन बुक स्टोर का बिज़नेस आज कल बहुत ही ज़्यादा चल रहा हैं। इस बिज़नेस को बहुत से लोग पसंद भी कर रहे हैं, और इसके माध्यम से कई किताबें भी मंगवा रहे हैं। जिसके लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती। वे केवल ऑनलाइन के माध्यम से किसी किताब को चुनते हैं और उसे आर्डर कर देते हैं।  इसमें हमें पेमेंट करने के दो फैसिलिटी मिलते है, चाहे तो हम किताब मिलने के बाद अपनी रकम चुका सकते हैं अथवा पहले ही पेमेंट कर सकते हैं। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए हमें ज्यादा अनुभव और ज्यादा रुपयों की आवश्यकता नहीं होती। केवल हमें इंटरनेट के माध्यम से इसे अपने एक वेबसाइट पर अपने किताबों की सूचि को डालना होता हिन् और किसी भी सेल्लिंग ऍप से जुड़ कर इस बिज़नेस को आसानी से क़र सकते हैं। और इस बिज़नेस के माध्यम से हम अच्छा प्रॉफिट भी कर सकते हैं। 

11. ब्लॉगिंग और वेबसाइट हैंडलिंग – Blogging and Website Handling

अगर आपको घर बैठे ही कोई इंटरनेट के माध्यम से बिज़नेस करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है। साथ ही आप वेबसाइट हैंडलिंग का भी बिज़नेस कर सकते है। इस बिज़नेस  भी आप घर बैठे ही अच्छा इनकम कर सकते हैं साथ जी आप को अनचाहा टाइम भी मिलेगा जो आप अपने परिवार, मित्र और अन्य कामों में लगा सकते हैं। 

इस बिज़नेस के लिए आपको किसी भी विषय पे जानकारी लिखना होता हैं और अपना वेबसाइट चलना होता हैं। जैसे इंटरनेट पर बहुत से वेब्सीटेस मौजूद है ठीक उस प्रकार ही आपको इन्हे संभालना होता हैं। इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की आप किस विषय पर वीडियो लॉगिंग हैं। इस बिज़नेस के लिए हमें बहुत ही काम लागत लगती हैं और हम इसे अच्छा इनकम कर सकते हैं। इस बिज़नेस में आपको दर्शकों की संख्या के अनुसार इनकम मिलता हैं और साथ ही आप गूगल एडसेंस के माध्यम से भी इनकम कर सकते हैं जो आपके वेबसाइट पर अपनी एड चलने के देती हैं। इसमें लगत बहुत ही कम लागती हैं और मुनाफा हम अपनी मेहनत के अनुसार कर सकते हैं। 

याद रहे की ये बिज़नेस आपको रातों रात अमीर नहीं बना सकता लेकिन आपको इसपर लगातार मेहनत करना होगा और साथ ही एफिलिएट मार्केटिंग और सेल्लिंग एड स्पेस के माध्यम से इनकम कमा सकते हैं। 

12. ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल – Online Shopping Portals

सन 2020 मार्च से जो कोविड-19 की बीमारी फैली थी और पूरी दुनिया भर को परेशान कर रखा था। जिसके कारण लोगों का घर से बाहर निकलना तक बंद हो चुका था। ऐसे में लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल एकमात्र ऐसा जरिया था। जिसके मदद से लोग घर बैठे अपनी वस्तुओं को पा सकते थे। धीरे-धीरे ऑनलाइन बिजनेस करना लोगों की एक पसंद बन चुकी है। जिसके जरिए वे अपने अधिकतम जरूरत का सामान ऑनलाइन ही बुलाते हैं। ऐसे में ऑनलाइन बिजनेस का आईडिया बहुत ही बेहतरीन और प्रॉफिट कमा कर देने वाला है। इसके लिए हमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सहायता से ऑनलाइन शॉपिंग फॉर्म शुरू कर लोगों की जरूरत पूरी कर सकते हैं जिससे हम अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

ऑनलाइन बिजनेस करने का एक फायदा है, कि हमें किसी एक वस्तु को बेचने की आवश्यकता नहीं। हम कई वस्तुओं को एक साथ बेच सके ऐसा प्लेटफार्म यह हमें प्रदान करता है। इसके लिए हमें केवल एक स्टोर हाउस की जरूरत पड़ती है जहाँ हम ढेर सारा सामान लाकर रख सके और उसे ऑर्डर के अनुसार हम लोगों तक पार्सल कर सके। इस क्षेत्र के मशहूर कंपनियों का नाम हमने सुना ही होगा जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, स्नैपडील, मिंतर्रा   आदि। 

13. परामर्शी व्यापार – Consultancies

परामर्शी व्यापार अर्थात कंसलटेंसी सर्विसेज, आजकल हर क्षेत्र के हर व्यक्ति को सफल होने के लिए आवश्यक कड़ी है। परामर्शी व्यापार का अर्थ है लोगों को विकास का मार्ग दिखने के लिए सलाहकार बनना। जैसे की आईटी, फाइनेंस, एच.आर, अकाउंट, हेल्थ केयर, मार्केटिंग आदि में जो जिन लोगों के पास अच्छा एक्सपेरिएंस हैं वो लोग अपनी खुद की कंसल्टेंसी कंपनी खोलकर बड़े कारपोरेट कंपनियों के साथ लिंक कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह बिजनेस एक अच्छा मुनाफे का सौदा है जिसमें लागत बहुत कम लगती है। 

14. कार ड्राइविंग क्लासेज – Car Driving School

आज के नए युग में हर किसी को कार चलाना आना चाहिए। कार चलाना सीखने के लिए हमें एक अनुभवी ट्रेनर की आवश्यकता होती है जो हमें आसानी से कार चलाना सिखा सकें। कार ड्राइविंग क्लासेस एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसमें अगर हम बेहतर गाड़ी चलाना जानते हैं तो एक ड्राइविंग स्कूल शुरू कर हजारों रुपए कमा सकते हैं। जिसमें हमें केवल लोगों को गाड़ी चलाना सिखा ना होता है। इसमें ज्यादा मेहनत की आवश्यकता भी नहीं। हमें केवल उन लोगों को प्रशिक्षण देना है, जिन्हें गाडी चलाना नहीं आता हो। यह एक अच्छा बिजनेस चोर साबित हो सकता है जिससे हम अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। 

15. कुकरी/कुकिंग क्लासेस – Cookery/ Cooking Classes

घर बैठे बिजनेस करने का एक और बेहतरीन आईडिया है जिसे हम कुकिंग क्लासेस अथवा कुकरी क्लासेस कहते हैं। यदि आप प्रोफेशनल कुक है, और खाना बहुत  बेहतरीन अंदाज में बनाना जानते हैं, तो आप घर बैठे ही कुकरी क्लासेस शुरू कर सकते हैं। इस क्लासेस में आने वाले लोगों से आप कोर्स के अनुसार उनसे चार्ज वसूल कर सकते हैं। 

आज के युग में बहुत से ऐसे स्त्री-पुरुष हैं जिन्हें खाना बनाने में खास रुचि नहीं होती और इसी कारण उनकी गृहस्थी ठीक से नहीं चल पाती। उन सभी स्त्री एवं पुरुषों को कुकिंग क्लासेस सीखने की अत्यधिक आवश्यकता होती है। जिसके जरिए आपका कुकिंग क्लासेस का बिजनेस  काफी लाभदायक साबित होगा। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कुकिंग का शौक होता है किंतु वे रेसिपी को ठीक ढंग से बना नहीं पाते। उन्हें और बेहतर  सीखने के लिए भी इस क्लासेस को सीखने की अत्यधिक आवश्यकता होती है। जिससे कि आपका क्लासेस का व्यापार बेहतरीन अंदाज से चल सकता है। इसमें लागत भी बहुत कम होती है। केवल हमें वीडियो अपलोड करने होते हैं और सोशल मीडिया में अपने आप को अपडेटेड रखना होता है। 

नए-नए रेसिपीज के फोटोस वीडियोस हमेशा बारी-बारी से डालते रहना पड़ता है। यदि हफ्ते में आपने दो या तीन रेसिपीज़ भी बनाकर उसका वीडियो अपलोड कर दिए तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं और आपके ग्राहकों की सूची भी बढ़ती जाएगी जिससे आपको सोशल मीडिया में अच्छा रेस्पोंस मिल सकता है। 

16. कोचिंग क्लासेस – Coaching Classes

बेहतरीन बिजनेस आइडिया के श्रेणी में एक आइडिया कोचिंग क्लासेस का भी है। आजकल शिक्षा प्रणाली बहुत तेज हो चुकी है और बच्चे केवल विद्यालय की शिक्षा पर निर्भर नहीं होना चाहते इसलिए वे बेहतर कोचिंग क्लासेस की तलाश करते हैं, जहां उन्हें और भी बेहतरीन सीखने को मिले। जिससे उनकी पढ़ाई और बेहतर हो सके। कोरोना काल के दौरान बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाना शुरू कर दिया गया। बहुत से बच्चे इस नई तकनीक को बखूबी इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन कुछ बच्चे इसे इस्तेमाल करने में थोड़ा हिचकिचाते हैं। 

हर माता-पिता का एक सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़ लिख कर अच्छे अंक प्राप्त कर सके और अपना भविष्य उज्जवल बना सके। इसलिए माता-पिता भी अपने बच्चों को कोचिंग क्लासेस लगवाने की सलाह देते हैं।  ऐसे में यदि आपने कोचिंग क्लासेस का बिजनेस शुरू किया तो कोचिंग क्लासेस से आने वाली फीस की मदद से आप अच्छा मुनाफा कर सकते हैं। इसमें ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं होती। कुछ पढ़ाने की वस्तुएं आपके पास होनी चाहिए और बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए और आपका कोचिंग क्लास धड़ल्ले से शुरू हो जाएगा। आज के ऑनलाइन युग में ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज का बहुत स्कोप है। ऐसे में आप एक सक्सेसफुल कोचिंग क्लास एक्सपर्ट भी बन सकते हैं और बहुत से बच्चों को ऑनलाइन दिखा कि उनका भविष्य बना सकते हैं। 

17. खिलौनों की दुकान – Toys Shop

दोस्तों, सभी माँ-बाप अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और चाहते हैं कि उनके बच्चे को वह सारी खुशियां मिल सके जिन्हें वह अपने बचपन में ना पा सके थे। हर माता-पिता अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने बच्चों को वो सारी खुशुयाँ देना चाहता है और उनकी बेहतर ढंग से परवरिश करना चाहता हूं। ऐसे में छोटे बच्चों को खिलौने बहुत पसंद होते हैं। बाजार में बच्चों के साथ अगर हम जाते हैं तो वे खिलौने देखकर करने लगते हैं कि उन्हें वह खिलौना हर हाल में चाहिए अन्यथा वे वहीं पर रोने, लगने लगते हैं। ऐसे में यदि खिलौनों का व्यापार करना काफी मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है। 

भारत देश में बच्चों की पैदावार कभी कम नहीं होने वाली। जिस वजह से बच्चों के और उनके खिलौनों की जिद भी कभी खत्म नहीं होगी। अतः खिलौनों का व्यापार आज के युग में एक बेहतर प्रॉफिट वाला व्यापार साबित हो सकता है। 

18. थोक व्यापार – Wholesale Business

बहुत से ऐसे लोग हैं जो आजकल मार्केट में थोक विक्रेता बनकर व्यापार कर रहे हैं और चिल्लर विक्रेताओं को थोक में सामान बेचकर ज्यादा मेहनत ना करते हुए महीने का अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। इसके लिए हमें शुरुआत में थोड़ी सी लागत लगती है और थोक सामान रखने के लिए एक बड़े से गोडाउन की आवश्यकता होती है। जहाँ हम सामानों को अधिक मात्रा में खरीद के रख सकें और फिर उसे चिल्लर विक्रेताओं को थोक भाव में बेच दें। ऐसा करने से हमें अत्यंत प्रॉफिट कम समय में मिल सकता है। 

यह आज के समय में एक बढ़िया बिजनेस साबित हो सकता है। थोक बिजनेस का कोई निर्धारित प्रारूप नहीं है। हम किसी भी वस्तु का थोक व्यापार शुरू कर सकते हैं। फिर चाहे वह कपड़े हो, किराना हो, होजरी सामान हो, पान मटेरियल हो, कॉस्मेटिक्स, सब्जियां, कुछ भी। जिस चीज की मार्केट में ज्यादा डिमांड है, उस चीज का होलसेल व्यापार करना अत्यंत मुनाफे वाला साबित हो सकता है। 

19. ग्राफिक डिजाइनिंग व्यापार – Graphic Designing Business

आधुनिक दुनिया में जहाँ एक तरफ लोगों के मन में तकनीको को लेकर बहुत रूचि बढ़ गयी हैं। वही इससे जुडी बहुत सी सुविधायें भी लोगों ने देना शुरू कर दिया हैं। प्रतयेक क्षेत्र में लोग तकनीकीकरण का बड़े संख्या में इस्तेमाल करने लगे हैं। इसमें ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग भी एक ऐसा बिज़नेस हैं, जिसे हर क्षेत्र में अपनाया जा रहा हैं। यह बिज़नेस आने वाले समय के प्रॉफिटेबल बिज़नेस आइडियाज में से एक होगा। 

20. घर का बना खाद्य निर्माण व्यापार – Homemade Food Manufacturing Business

बहुत से लोग आज के स्थिति में अपना घर चलाने के लिए घर के बने हुए सामानों को बिक्री करने का नया बिजनेस शुरू किए हैं। खास तौर से इस बिजनेस को महिलाएं और उनके संगठन मिलकर करते हैं। जिसमें वह कई तरह के घरेलू व्यंजन जैसे पापड़, चाकोली, सेवई, नमकीन, तेल में छानने की सामग्री जो बच्चों का मनपसंद होता हैं, हाथों से बनी अगरबत्तियाँ, अचार और अन्य बहुत से सामग्रियाँ घर पर ही बनाती हैं और उसे लोकल प्लास्टिक के पैकेट में पैक कर मार्केट में बेचा करती हैं।

कई दुकानदार इसके लिए स्पेशल आर्डर भी देते हैं जिसके अनुसार वे सामग्रियों को तैयार कर उन्हें भेजती है। आज के समय में यह बिजनेस बहुत ज्यादा चर्चा में है। महिलाएं घर बैठे इस बिजनेस को आराम से करती हैं और साथ ही एक अच्छा मुनाफा कमाती है। जिससे वे अपने पारिवारिक संसार को और भी खुशहाल बनाने में सक्षम होती हैं। आने वाले समय में यह बिजनेस काफी प्रचलित होगा। जिससे महिलाओं का आत्मविश्वास भी बहुत पड़ेगा और समाज में एक नई उदाहरण पेश करेगा। 

21. चाय का व्यापार – Tea Business

चाय का व्यापार आजकल बहुत से पढ़े लिखे युवा बेरोजगार भी डालना शुरू कर दिए हैं। यह एक विकल्प के रूप में उभर कर सामने आया है जिसमें बहुत से युवा बेरोजगार पढ़े-लिखे तकनीकों के सहारे बहुत अच्छे-अच्छे फ्रेंचाइजी सामान चाय के व्यापार को एक नया प्रारूप दे रहे हैं। जिसे मार्केट में बहुत सराहना भी मिल रही है। हाल ही में एक एम.बी.ए ग्रैजुएट व्यक्ति ने नागपुर में एम.बी.ए. चायवाला के नाम से चाय का बिजनेस शुरू किया था। जिससे उसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मार्केट से मिला। इससे प्रेरित होकर बहुत से लोगों ने भी चाय के बिजनेस को एक अलग मुकाम पर ले जा चुके हैं। 

यह बिजनेस कम लागत में शुरू होने वाला एक अच्छा बिजनेस प्लेटफार्म है। जिसके जरिए बहुत से लोग अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए हमें किसी भी तरह के किल पढ़ाई और अन्य चीजों की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह एक सरल, सीधा और मुनाफेदार व्यापार है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से शुरू कर मुनाफा कमा सकता है। 

22. जूस और शेक की दूकान – Juice and Shake Points

जूस का बिजनेस एक बढ़िया और सरल बिजनेस है। इसे शुरू करने के लिए हमें कम से कम 50 हज़ार से 60 हज़ार का इन्वेस्टमेंट करना होता है। इस बिजनेस के माध्यम से हम अच्छी कमाई कर सकते हैं। जैसे जूस का एक ग्लास ₹20 से ₹30 में बेचते हैं और दिन में यदि हमने कम से कम 30 गिलास भी भेज दिए। तो प्रतिदिन के अनुसार हम हर महीने में एक मजदूरी करने वाले इंसान से बेहतर पैसे कमा सकते हैं वो भी आराम से। 

आजकल लोगों को अपने स्वास्थ्य की बहुत चिंता होती है। जिसके कारण वे फलों के जूस को ज्यादा बढ़ावा देते हैं। जिसके कारण इस बिजनेस को अच्छा रिस्पांस भी मिलेगा और यह बिजनेस अच्छा चलेगा। डॉक्टर भी मरीजों को, बीमार हुए व्यक्तियों को, कमजोर लोगों को जूस पीने की सलाह अक्सर दिया करते है। बहुत से लोगों को जूस पीना अच्छा भी लगता है। ऐसे में यह बिजनेस आइडिया बहुत ही कारगर साबित हो सकता है। 

23. टिफिन का व्यापार – Tiffin Business

किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए जैसे हमें एक इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है। ऐसा इस बिजनेस में कुछ नही करना पड़ता। टिफ़िन सर्विस के बिजनेस को शुरू करने के लिए हमारे पास कम से कम ₹20 हज़ार  होने चाहिए। जिससे कि हम टिफिन खरीद सके और उसे शुरू करने के लिए कस्टमर्स खोजने के लिए कुछ प्रचार करने होंगे जैसे बैनर छपवा के चिपकना। खास तौर से जो यंग बैचलर लोग होते हैं जो अपने घरों से दूर हॉस्टल्स में रहते हैं, नए-नए कंपनियों में, आई.टी सेक्टर में काम करने वाले जो युवा होते हैं वह मेस लगाने के लिए अथवा टिफिन सर्विस शुरू करने के लिए शहरों में, और भी कई जगहों में ऐसी सुवधाएं ढूंढते हैं। जहां से उन्हें बिना मेहनत किए घर का बना खाना मिल जाए। 

इसके लिए वह अच्छी रकम भी देने को तैयार होते हैं। ऐसे में टिफिन सर्विसेज का बिजनेस बहुत ही लाभदायक और कम मेहनत वाला है। हमें प्रतिदिन उन्हें टिफिन बनाकर भेजना होता है। जिसमें अपने ग्राहकों से हम महीनों के हिसाब से या दिनों के हिसाब से भी पैसे चार्ज कर सकते हैं। किसी दिन अगर कोई नयी फरमाइश हो तो उसके अनुसार अलग चार्ज भी ले सकते हैं। यह एक अच्छा मुनाफे वाला बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है। बहुत सी घरेलु महिलाएं इस बिजनेस को कर भी रही है और अपने गृहस्थी के साथ इस बिजनेस को बड़ी सरलता से चला रही हैं। 

24. सिलाई व्यापार – Tailoring Business

सिलाई का व्यापार भी बहुत ही लाभदायक बिज़नेस में से एक हैं। इस बिज़नेस में हमें बहुत ही कम लागत लगती है। जिसमे हमें कपडे सीने के लिय एक अच्छी सिलाई मशीन की आवश्यकता पड़ती हैं और साथ ही कुछ चीज़ें जिनके सहायता से हम आसानी से सिलाई, पी.को फॉल, एम्ब्रोडेरी, और भीं बहुत कुछ कर सके। इसमें हम बहुत ही काम खर्चे में अच्छा, साफ़-सुथरा और प्रॉफिट वाला बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं। सिलाई एक ऐसा बिजनेस है जो प्रत्येक मनुष्य के जीवन का एक मूलभूत हिस्सा हैं। 

प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कपड़े सिला के तो पहने गा ही फिर चाहे वह रेडीमेड हो या सिलाई वाला।  सिलाई का काम हमेशा चलेगा। इसे हम छोटे पैमाने पर भी कर सकते हैं और बड़े पैमाने पर भी कर सकते हैं। इसके लिए हमें अधिक लोगों की आवश्यकता होगी। शहरों में इस बिजनेस की बहुत मांग है क्योंकि वहाँ की स्त्रियों को हमेशा नए-नए फैशन, नए-नए डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद है। जिसके लिए वह अक्सर सिलाई व्यापारियों के पास अपने कपड़े सिलाने ले जाती हैं। यह एक बहुत ही सरल और मुनाफे वाला बिजनेस आइडिया है। जिसे कोई भी आराम से शुरू कर सकता है। बिना ज्यादा लागत लगाए और एक अच्छा प्रॉफिट भी इससे कमा सकते हैं। 

25. यात्रा संस्था – Travel Agency

हमें ट्रैवल एजेंसी के बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ जरूरी सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है और साथ ही एक स्थाई ऑफिस की आवश्यकता होती है। जहँ से हम अपने ऑफिशियल कार्यों को आसानी से कर सकें और अपने ग्राहकों को इसकी सुविधाएं दे सकें। बहुत से लोगों की ख्वाहिश होती है कि वह दुनिया के कई जगहों पर घूमने जाएं साथ ही उनका एक उद्देश्य यह भी होता है कि घूमने के दौरान वह किसी पेचीदा तकलीफों मैंने फंसे।

इसलिए वह कोई रिस्क न लेते हुए ट्रैवल एजेंसी के द्वारा सभी कार्यों को पूरा करते हैं। जिससे उनका घूमने का सफर आसानी से पूरा हो सके और किसी भी प्रकार का रिस्क ना आए। ट्रेवल एजेंसीज इसमें सभा सुविधाएं भी प्रदान करती हैं। जैसे की होटल बुकिंग, हॉलीडे पैकेज और भी कुछ ऑफर्स प्रदान करते हैं। यह एक अच्छा बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता हैं। वर्त्तमान स्थिति के अनुसार यह एक छोटे पैमाने में एक सफल बिज़नेस में से एक हैं। 

26. नृत्य एकेडमी – Dance Academy

डांस एकेडमी एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। इसके द्वारा हम बहुत से लोगों को डांस सीखा के पैसे कमा सकते हैं। इस बिज़नेस के लिए हमें किसी भी डिग्री या पढ़ाई की ख़ास आवश्यकता नहीं है। केवल हमें अच्छा डांस करना आता हो और हम उस डांस को औरों को सिखा सके इतनी काबिलियत होना चाहिए। आजकल के जमाने में बहुत से लोगों को डांस करने का क्रेज होता है, लेकिन अच्छा डांस ना करने की वजह से वे कई जगह डांस करने से हिचकिचाते हैं। 

बहुत से ख़ुशी के मौके पर, त्योहारों में, शादी-ब्याह में, पार्टी में डांस करने का अवसर भी मिलता है। लेकिन बेहतर डांस ना आने के वजह से कई बार हमें निराश भी होना पड़ता है। इसलिए बहुत से लोग डांस सीखने के लिए डांस एकेडमी ज्वाइन करते हैं और इसके लिए वह पैसे भी देते हैं। हमें डांस एकेडमी खोलने के लिए ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं होती। केवल हमें लोगों को डांस सिखाने के लिए एक स्वच्छ और स्थाई जगह और साउंड सिस्टम की आवश्यकता होती है और हमारा यह बिजनेस आराम से चलने लगेगा। कोई भी इंसान इस बिजनेस को आराम से कर सकता है और बिना किसी संकोच के वह इससे अच्छा मुनाफा कमा सकता है। 

27. डी.जे सिस्टम व्यापार – DJ System Business 

आजकल के शादी-ब्याह में, रिसेप्शन में, रैलियों में, त्योहारों में, बड़े-बड़े प्रोग्रामों में डी.जे साउंड सिस्टम लगा कर बजाने का चलन बहुत ज्यादा चल रहा है। युवा पीढ़ी को डी.जे. के साउंड बीट्स पर नाचने का क्रेज बहुत ज्यादा फैल रहा हैं। लोग अपने पर्सनल एंजॉयमेंट के लिए डी.जे सिस्टम हायर करते हैं और खूब नाच गाने के साथ मजे करते हैं। 

ऐसे में डीजे सॉन्ग सर्विस का बिजनेस यदि कोई शुरू करें तो उसे बहुत प्रॉफिट हो सकता है।  इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती। केवल हमें एक डी.जे सेट और उसके टूल्स खरीदने पड़ते हैं। लाना -ले जाना, उठाना-रखना यह सभी कार्य करने के लिए हमें दो-तीन व्यक्तियों को साथ रखना पड़ेगा। इस बिजनेस को हम पार्ट टाइम बिजनेस भी बना सकते हैं जिससे अच्छा मुनाफा हो जायेगा। 

28. डेकोरेशन आइटम बनाने का व्यापार – Manufacturing Decoration Item Business

घर को नए तरीके से सजावट करने का तो आजकल के लेडीस का एक नया फैशन बन चुका है। मार्केट से नए-नए सजावट के सामान को खरीद कर घर लाकर उसे बेहतरीन तरीके से सजा के घर को आलिशान बना देती है। ऐसे में अगर कोई मार्केट में डेकोरेशन आइटम का नया-नया सामान बनाकर बेचना शुरू कर दे। तो यह बिजनेस बहुत ज्यादा चलेगा और इससे अत्यधिक मुनाफा भी होगा।

इसके बिजनेस को करने के लिए किसी भी पढ़ाई की आवश्यकता नहीं है, ना ही किसी डिग्री की। केवल  नए नए डेकोरेटिव आइटम्स को बनाने के लिए हमें कुछ सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी। जिसके लिए हमें थोड़ी सी लागत शुरुआत में करनी होगी। इस थोड़े से लागत के अनुसार हम बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। यदि आपके अंदर ऐसी कोई कला छुपी है जिससे कि आप डेकोरेशन के नायाब आइटम बनाकर बेच सकें तो यह बिजनेस आपके लिए अत्यंत फायदेमंद साबित होगा। 

29. दूध डेयरी फार्मिंग व्यापार – Milk Dairy Farming Business

हम सब जानते हैं कि दूध पीना सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी और फायदेमंद होता है। इससे हमारे शरीर को शक्ति, ताकत और बहुत सारे पोषक तत्व मिलते हैं। जो हमारे शरीर के लिए अत्यंत ही लाभदायक है। डॉक्टर्स भी बच्चे, बूढ़े और हर उम्र के लोगों को दूध पीने की सलाह देते हैं। मनुष्य को प्रतिदिन कम से कम एक गिलास दूध पीना चाहिए ऐसा कहा जाता है। बहुत से लोगों को दूध पीना अच्छा भी लगता है।

ऐसे में यदि दूध डेरी का बिजनेस अगर किसी ने खोला तो उसे बहुत ज्यादा प्रॉफिट होगा और वह सभी के दूध की जरूरतों को भी पूरा कर सकेगा। यह बिजनेस के साथ सेवा सेवा प्रदान करने का भी कार्य है। हम जानते हैं की दूध से ढेर सारे प्रोडक्ट भी बनते हैं, जिसका लोग सेवन करते हैं जैसे दही, मक्खन, मट्ठा, घी और आइसक्रीम तो बच्चों का अत्यंत प्रिय है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआत में हमें कुछ निवेश करना पड़ेगा और कुछ लोगों की सहायता से इस बिजनेस को कर के हम अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है, जिसमें ज्यादा पढ़ाई-लिखाई की आवश्यकता नहीं है। केवल हमें बिजनेस करना आना चाहिए और मार्केटिंग स्ट्रेटजी को समझ पाना जरूरी है। 

30. पेपर बैग निर्माण व्यापार – Paper Bag Manufacturing Business

हम सब जानते हैं कि पॉलिथीन जमीन और इसमें  रहने वाले प्राणियों के लिए अत्यंत हानिकारक वस्तुओं में से एक है। सरकार हमेशा कुछ ऐसे स्कीम, प्रोग्राम बना कर पॉलिथीन बैग्स पर पाबंदी लगाने के लिए लोगों से अपील भी करती रहती है। बहुत से एन.जी.ओ भी पॉलिथीन बैन करने के लिए नए-नए कानूनों को लागू कराने में जुटी रहती है। वे लोगों से भी अपील करते हैं कि वह पॉलिथीन ना इस्तेमाल करें और ना ही इधर-उधर फेंके। जिससे कि वातावरण दूषित हो और आगे चलकर वह जमीन में  प्रदूषण करे। 

इसके अतिरिक्त बहुत से जगह में इको फ्रेंडली बैग्स, पेपर बैग्स, कॉटन बैग्स और अन्य क्वालिटी के बैग्स का इस्तेमाल किया जाता है। लोगों से अपील भी की जाती है कि वह पॉलीथिन का इस्तेमाल काम करे और साथ ही  इन बैग्स का इस्तेमाल करें जो रीसायकल हो सके। इनसे वातावरण में प्रदूषण भी नहीं फैलता। इसका बिजनेस यदि हम ने शुरू किया तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। थोड़े से निवेश में हमें कुछ मशीनों को खरीदना होगा जो पेपर बैग्स बनाने में सक्षम है। यह एक बेहतरीन व्यवसाय भी साबित होगा जिससे अच्छा प्रॉफिट भी हम कमा सकते हैं। इसके लिए हमें ज्यादा पढ़ाई-लिखाई, ज्यादा जानकारी की आवश्यकता नहीं पड़ती। कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को आसानी से कर सकता है। 

31. पैकेजिंग व्यापार – Packaging Business

नए बिजनेस आइडियाज में से पैकेजिंग व्यापार भी एक बेहतरीन बिज़नेस आईडिया है। इस बिजनेस के जरिए हम सामान को, चीजों को, अथवा गिफ्ट को पैक करके बाजार में दे सकते हैं। कहते हैं कि देने वाले की नियत को देखा जाता है, ना कि दिए गए उपहार को और उपहार और भी अच्छा लगता है, जब उसकी पैकेजिंग बेहतरीन तरीके से की गई हो। 

सामान की अच्छी पैकेजिंग लोगों के मन को आकर्षित कर देती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमारे पास ऐसे कलाकारों की जरूरत पड़ती है, जिन्हें पैकेजिंग करने का बेहतरीन हुनर हो और वह इस काम को हमारे साथ करने के लिए तैयार हो। इस बिजनेस को हम थोड़े से निवेश से शुरू कर सकते हैं और यह घर बैठे भी किया जा सकता है। जिससे अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

32. वितरण सेवाएं – Delivery Services

आजकल के लोगों की ज़िन्दगी एकदम भागदौड़ भरी हो चुकी है जिसमें लोगों को खुद के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एंजॉयमेंट की सोच भी नहीं सकते। खासतौर से उन्हें परेशानी तब होती है जब उन्हें अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर कोई चीज मंगवाना या बाजार से लेकर आने को कहा जाता है।  इसलिए वह चाहता है कि कोई और उनके जरूरत के किसी भी सामान को घर तक डिलीवर कर के चले जाए। ऐसे में डिलीवरी सर्विसेज का बिजनेस बहुत ही बेहतरीन तरीके से चलेगा। क्योंकि हर व्यक्ति आज यही सोचता है कि  उसका सामान उसके घर तक बिना किसी मेहनत के पहुंच जाए। जिसके लिए वह चार्ज भी देने के लिए तैयार होते है। 

बहुत से व्यापारी इस सेवा को शुरू कर चुके हैं। खासतौर से ऑनलाइन बिजनेस इस डिलीवरी सर्विस को बखूबी कर रहा है। जिससे उन्हें बहुत ही मुनाफा भी हो रहा है और लोगों को यह पसंद भी आ रहा है। फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन, स्नैपडील, मिन्त्रा, जोमैटो, पिज़्ज़ा डिलीवरी, ऐसे बहुत से अपनी सर्विसेज को होम डिलीवरी करके देते हैं। इसमें लोगों का समय भी बर्बाद नहीं होता और उन्हें अपनी पसंद की चीज घर बैठे ही मिल जाती है। यह एक आधुनिक दुनिया की नई बिजनेस आईडिया है जिसे शुरू करने में ज्यादा लागत नहीं लगती। केवल हमें डिलीवरी सर्विस के लिए कुछ लोगों की आवश्यकता होती है। इसे चलाने के लिए थोड़ा सा माइंडसेट लगता है और हमारा बिजनेस बहुत ही प्रॉफिटेबल हो जाएगा। 

33. फैशन डिजाइनिंग कोर्स – Fashion Designing Courses

आज के नए दौर को फैशन का दौर भी कहा जाता हैं। जहाँ प्रत्येक मनुष्य चाहे वो स्त्री हो या पुरुष, नए ज़माने के अनुसार अपने आप को ढालना चाहता हैं। ऐसे में हर दिन एक नया फैशन जन्म लेता हैं जो की बहुत ही जल्दी चलन में आ जाता हैं। हर कोई अपना खुद का नया फैशन ब्रांड बनाना चाहता हैं। ऐसे में अगर कोई फैशन का डिजाइनिंग का कोर्स सीखने का बिज़नेस खोलना चाहता है तो उसके लिए वह पूरी तरह स्वतंत्र हैं। 

स्वतंत्रता के इस युग में कोई भी कुछ भी कर सकता हैं, कुछ भी सीख सकता हैं। फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने में ज्यादा पैसे भी नहीं लगते और इस बिज़नेस के शुरू करते ही  बहुत से लोग इस कोर्स को करने के लिए भी आते हैं। यह बिज़नेस खास तौर से लड़कियों से सम्बंधित हैं लेकिन आज कल इस में पुरुष भी खास रूचि लेने लगे हैं। यह एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस आइडियाज में से एक हैं। 

34. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी – Photography and Videography

स्मॉल स्केल बिजनेस आईडियाज में कम लागत से शुरू होने वाले व्यापार में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का व्यापार भी शामिल है। यह एक प्रोफेशनल बिजनेस है जिसे लोग अपने शौक के तौर पर शुरुआत करते हैं। धीरे-धीरे यही उनके पैसे कमाने का अच्छा जरिया बन जाता है जो एक व्यवसाय का रूप ले लेता है। यह बिजनेस बहुत प्रॉफिट भी कमा कर दे सकता है। 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें शुरुआत में फोटोग्राफी का हुनर और फोटो कैमरा वीडियो कैमरा पास होना चाहिए। जिसके मदद से हम फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के आर्डर ले सके। अपने काम और टैलेंट के अनुसार हम इस बिजनेस में पैसे चार्ज कर सकते हैं। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का बिजनस कभी बंद ना होने वाला बिजनेस है। प्रत्येक शादी, विवाह, बर्थडे, प्रोग्राम,-बड़े बड़े इवेंट जैसे खास अवसरों को लोग याद बना कर रखना चाहते हैं। जिसके लिए उन्हें फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की आवश्यकता पड़ती ही रहती है। यह बिजनेस आइडिया एक सरल और मुनाफे वाला बिजनेस आइडिया है। जिसे लोग कर के अच्छी इनकम भी कमा सकते हैं। 

35. मताधिकार व्यापार – Franchise Business

फ्रेंचाइजी बिजनेस एक बेहतरीन और मुनाफे वाले बिजनेस आइडिया है। जिसमें हमें कंपनियों के प्रचलित ब्रांड के प्रोडक्ट्स की फ्रेंचाइजी शॉप अप्लाई करने पर आसानी से मिल जाती है। हम इस बिजनेस के माध्यम से परसेंटेज के अनुसार प्रॉफिट भी कमा सकते हैं। जैसे के.एफ.सी, मैकडॉनल्ड और भी बहुत सारे ब्रांडेड वस्तु है जो अपनी फ्रेंचाइजी बेचकर मुनाफा कमाती है। 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें ज्यादा लागत लगाने की आवश्यकता नहीं होती। केवल फ्रेंचाइजी लाइसेंस खरीदना होता है और इसे शुरू करने के लिए एक दुकान की आवश्यकता होती है। बहुत से लोग आज कल फ्रेंचाइजी बिजनेस कर रहे हैं और अच्छा प्रॉफिट भी कमा रहे हैं। यह एक बेहतरीन  बिजनेस  आइडियाज़ में से एक यह भी है। 

36. बुटीक स्टोर – Boutique Stores

बुटीक स्टोर छोटे पैमाने वाले व्यापारों में से एक ऐसा व्यवसाय है जो खासतौर से घरेलू महिलाओं के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होता है। ऐसा बिज़नेस जिसे घरेलू महिलाएं जिनके पास सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, एंब्रॉयडरी और भी अन्य बुटीक कार्यों की जानकारी होती है, वे  इस बिजनेस को बड़े आराम से कर सकती हैं और अच्छा प्रॉफिट भी कमा सकती है। यह बिजनेस देश के छोटे पैमाने पर किए जाने वाले व्यवसाय में बहुत ही प्रसिद्ध व्यवसाय है।

बुटीक स्टोर्स ऐसा स्टोर है, जहाँ महिलाओं के जरूरत के प्रत्येक वस्तु आसानी से मिल सकते हैं। सब जानते हैं की महिलाओं की वस्तुओं को खरीदने की आकांक्षा कभी खत्म नहीं होती। यह बिजनेस कहीं भी डाला जा सकता हैं और इसे आसानी से चलाया जा सकता हैं। इस व्यवसाय में किसी भी प्रकार की पढ़ाई या डिग्री की आवश्यकता नहीं होती। इसमें छोटा सा निवेश करना होता है और एक मुनाफेदार बिजनेस हम आसानी से कर सकते हैं। 

37. बेकरी व्यापार – Bakery Business

बेकरी का बिजनेस शुरू करने से पहले हमें बेकरी के चीज़ों को बनाना सीखना होगा अथवा जिसे बेकरी का सामान बनाना आता हो उसके साथ मिलकर भी हम इस बिजनेस को आराम से शुरू कर सकते हैं। आजकल तो बहुत से लोग बेकरी का बिजनेस आसानी से शुरू कर लेते हैं। जिसमें उन्हें कुछ बनाने की आवश्यकता नहीं होती। सभी बेकरी के वस्तुएं उन्हें आसानी से मिल जाते हैं और इन्हें केवल हमें प्रिज़र्व करके बेचना होता है। 

हम इस बिजनेस के जरिए बहुत से बेकरी के फ्रेश चीजों को भी बेच सकते हैं जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं। जैसे पेस्ट्रीज, आइसक्रीम, केक, पफ-केक्स और भी बहुत सारी चीजें। यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस आईडिया साबित हो सकता है। इसके लिए हमें शुरुआत में थोड़ी सी लागत लगानी पड़ती है। जो बाद में आसानी से प्रॉफिट कमा कर दे सकता है 

 38. नाश्ते की दूकान – Breakfast Joint

आजकल के ज़माने की ज़िन्दगी भाग-दौड़ भरी होती हैं। खासतौर से बड़े शहरों में ऐसे देखा जा सकता हैं जहाँ किसी को किसी से बात तक करने का समय नहीं मिलता। बहुत से लोग अपने घरों से बाहर रहकर अपना काम करते हैं। वो घर में खाना तक नहीं बना पाते इतना व्यस्त जीवन जीते हैं। ऐसे में उन्हें बाहर ही नाश्ता करना  पड़ता हैं और अपने काम पे निकल जाना होता हैं। ऐसे बड़े शहर में, या रेलवे स्टेशन में, या ज्यादा भीड़ वाले जगहों पे ब्रेकफास्ट पॉइंट का बिज़नेस बहुत ही चल सकता हैं। लोग ऐसे दुकानों पे भारी तादाद में आते है और फास्टफूड का मज़ा लेते हैं। बहुत से बेरोज़गार लोग इस व्यापार को आसानी से करते हैं। इस बिज़नेस को करने के लिए हमें कुछ लागत शुरुवात में लगाना पड़ता हैं और  बस अपने व्यंजनों के स्वाद के अनुसार मार्किट में छा सकते हैं। 

39. मास्क निर्माण व्यापार – Mask Manufacturing Business

जब से कोविड-19 की कोरोना वाली बीमारी हलचल में आयी है, तब से हर तरफ लोग अपने मुँह में मास्क लगाए हुए मिलेंगे। प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहा है और साफ़-सफाई में ज्यादा सावधानी बरत रहा है। डॉक्टर्स भी सभी को हमेशा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की और सोशल डिस्टन्सिंग का भी पालन करने की सलाह दे रहे हैं।

इस प्रकार बढ़ती चिंता के साथ मास्क की मांग भी लगातार बढ़ रही है। लोग उच्च क्वालिटी का मास्क पहनना पसंद करते हैं जो सुरक्षित एवं आरामदायक हो जो उन्हें संक्रमण से बचा सके और उनके फैशन में भी मैच हो जाए। बहुत से छेत्र में अब मास्क लगाना जरूरत बन गया है। तो अलग-अलग प्रकार के मास्क सबके पास होने लाज़मी हैं। ऐसे में अगर आपको अच्छे मास्क घर बैठे मिल जाए तो कौन नहीं खरीदना चाहेगा। तो आप भी घर बैठे कम निवेश में बेहतरीन मास्क बनाकर बाजार में ऑफलाइन या घर बैठे ऑनलाइन भी बेच कर पैसा कमा सकते हैं। बहुत से लोगों ने इस बिज़नेस को कर के अच्छा मुनाफा कमाया भी हैं। 

40. सैलून की दूकान – Salon

सैलून का बिज़नेस आज कल बहुत से लोग कोर्स कर के खोलते हैं जिसमे उन्हें तरह तरह के डिज़ाइन के हेयर कट करना सिखाते हैं। साथ ही आज के पीढ़ी के नए युवा ऐसे नए स्टाइल के हेयर कर करवाना पसंद करते है। सबसे बड़ा सैलून का बिज़नेस तिरुपति देवस्थान में चलता हैं। वहाँ लोग अपनी आस्था से बाल को दान करते हैं। इस बिज़नेस को करने के लिए उन्हें किसी भी डिग्री या पढाई की आवश्यकता नहीं होती। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए हमें अधिक लगत की आवश्यकता नहीं पड़ती। एक स्थायी जगह से भी हम इस बिज़नेस को कर अच्छा मुनाफा  कमा सकते हैं। बहुत से गांव में लोग नीम के पेड़ के निचे ही इस बिज़नेस को शुरू कर देते हैं। साथ ही काम लागत में इस बिज़नेस को अच्छे स्तर पर चला सकते हैं। यह ऐसी दूकान हैं जिसमे लोग हमेशा अपने बालों को कटवाने आएंगे ही। ये बिज़नेस कभी बंद न होने वाला बिज़नेस हैं।