Kha Se Shabd in Hindi: दोस्तों, आज हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आए हैं ‘ख’ से शुरू होने वाले बहुत सारे शब्द। जिन्हें पढ़कर आपको ‘ख’ से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्दों की जानकारी होगी। यह काफी रोचक, मजेदार होगा और साथ ही आपके ज्ञान को बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा। नीचे दिए गए सूची में ‘ख’ से शुरू होने वाले बहुत से शब्दों को सम्मिलित किया गया है।
अनुक्रम
‘ख’ से शुरू होने वाले दो अक्षरों वाले शब्दों की सूचि
खंड
ख्यात
खब
ख़ुदा
खंभा
ख़ौफ़
खभ
खुदा
खई
खौफ
खम
खुद
खक
खोह
ख़म
खीस
खक्ष
खोली
खय
खील
खख
खोल
खर
खीरा
खग
खोना
खरा
खीर
खघ
खोट
खर्च
खीज
खच
खोज
खल
खींच
खछ
खोखो
खली
खिला
खज
खोखा
खव
खिमा
खज्ञ
खोई
खश
खिन्न
खझ
खोंट
खस
खिंच
खट
खोंच
खस्ता
खासा
खट्टा
खैर
ख़स्ता
ख़ास
खठ
खैनी
खह
खास
खड
खेवा
खांसी
खाली
खड़ा
खेल
खाई
खाल
खड़ा
खेप
खाऊ
खारा
खण
खेना
खाक
खाया
खत
खेदा
खाकी
खामी
ख़त
खेद
खाज
खाना
खत्म
खेती
खाट
खान
खत्र
खेत
खाड़ी
खाध
खत्री
खेड़ा
खात
खाद्य
खथ
खूबी
खाता
खादी
खद
खूब
खात्मा
खाद
खध
खून
खफ
ख़ुश
खन
खूंटा
खफा
खुनी
‘ख’ से शुरू होने वाले तीन अक्षरों वाले शब्दों की सूचि
खंजर
ख्वाहिश
खपत
खिलाड़ी
खंडन
खोलना
खपना
खिलना
खंडर
खोपड़ी
खपरै
खिलजी
खंडित
खोदना
खपाना
ख़िताब
खगोल
खोख्ला
खबर
खिड़की
खच्चर
खोखला
ख़बर
खिचड़ी
खजांची
ख़ैरात
खबरी
खिंचना
खजाना
खेवक
खमन
खासना
खजूर
खूंखार
ख़मीर
खालसा
खटका
खुलासा
ख़याल
खालवा
खटिया
खुलना
ख़याली
ख़ारिश
खटोला
खुराक
खरब
खारिज
खड़ाऊ
खुरहा
खरल
खामोश
खड़ाऊं
ख़ुरमा
खरहा
ख़ातून
खड़िया
खुरजी
खराई
ख़ातिर
खड़ूस
खुमार
खराद
खसरा
ख़तम
खुमान
ख़राब
खवाल
खतरा
खुदाई
खराबी
खलीफा
खदान
खुदरा
खराश
ख़लास
खदेड़
खुजली
खरीद
ख़लल
खनक
खींचना
खरीफ
खर्राटे
खनन
खिलौना
खरोंच
खर्राटा
खनिज
खिलाफ
खरोच
खर्चीला
‘ख’ से शुरू होने वाले चार और पांच अक्षरों वाले शब्दों की सूचि
खनखनाना
ख्वाहिस
ख़ुदापरस्ती
खलबलाहट
खदेड़ना
खौफनाक
खुदखुशी
खर्राटेदार
खतरनाक
खौफजदा
खींचतान
खरोचकर
खड़गपुर
खैरियत
खिलवाड़
खरीदारी
खटमीठा
खुराफात
ख़िदमत
खरीदना
खटपट
खुरचन
खिजलाना
खरीदकर
खंडहर
ख़ानदान
खासियत
खरबूजा
खंडहर
खसोटना
खामियाजा
खरगोश
खंजरोली
खसखस
खान-पान
खबरदार
खंगालना
खलबली
खपरैल
खनखनाहट
‘ख’ से शुरू होने वाले शब्दों से बने वाक्य
उसके खान-पान के काफी सुधार आयी हैं।
उसने एक हाट से ही खम्बे को खड़ा कर दिया।
मेरे ख्याल से यह करना सही नहीं होगा।
खरगोश कछुए से तेज़ दौड़ता हैं।
गर्मीयों में हमें खरबूजा खाना चाहिए।
उसने आज का पूरा प्रोग्राम ख़राब कर दिया।
इस पिक्चर ने पुरे इंडस्ट्री में खलबली मचा दी।
सबने उसे इस बात से खबरदार किये थे।
मैं खदान में तैरना सीखा।
तेरी गाडी पूरी तरह से खटारी हजो चुकी हैं।
शरारती बच्चों के दिमाग में हमेशा कुछ खुराफाती चलते रहता हैं।
धनतेरस के दिन सब कुछ खरीदारी करते हैं।
तुम्हारे खानदान में कोई भी आजतक डॉक्टर नहीं बना।
तेरी चूड़ियों की खनक आज भी मुझे खुश कर देता हैं।
तुम्हे खतरा महसूस हो रहा हैं।
खुदाई के काम के चलते रास्ता बंद कर दिया गया हैं ।
लगता हैं की गाडी में कुछ खराबी आ गयी है।
इसके दादा को खेत से खज़ाना मिला था।
आमिर आदमी सभी को खैरात बाँट रहा हैं।
खबर सुनते ही सब अचंबित हो गए हैं।
मेरे आँखों के सामने एक खतरनाक एक्सीडेंट हुआ।
किस्मत से कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
आज कुछ खरीदने की इच्छा रही हैं।
आज उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है।
बच्चे घर आने के बाद खटपट करते रहते हैं।
मैं आप लोगों को खबरदार करते रहता हूँ।
इसका खामियाज़ा पुरे परिवार को भुगतना पड़ेगा।
शेर ने अपने दुशमन शेर को जंगल से खदेड़ दिया।
के.जी.एफ़. की फिल्म खनिज पर निर्धारित हैं।
खेल खेल में बच्चों ने एक दूसरे को नाख़ून से खरोंच दिए।