150+ त से शुरू होने वाले शब्द | Ta Se Shabd in Hindi

Ta Se Shabd in Hindi: दोस्तों, आज हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आए हैं ‘त’ से शुरू होने वाले बहुत सारे शब्द। जिन्हें पढ़कर आपको ‘त’ से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्दों की जानकारी होगी। यह काफी रोचक, मजेदार होगा और साथ ही आपके ज्ञान को बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा। 

नीचे दिए गए सूची में ‘त’ से शुरू होने वाले बहुत से शब्दों को सम्मिलित किया गया है।

त से शुरू होने वाले शब्द | Ta Se Shabd in Hindi

त से शुरू होने वाले शब्द ta se shabd in hindi

‘त’ से शुरू होने वाले दो अक्षरों वाले शब्द

तंबूत्यागीतपतीर्थ
तईत्यागतप्ततीर
तकतौलतफतीन
तक्षतोलातबतीज
तख तोबातभतीखा
तख़्ततोपतभीतीक्ष्ण
तगतोतातमतिल
तघतोड़तयतिथि
तचतोंदतरताश
तछतेलतरीताव
तजतेरातर्कतालू
तज्ञतेजीतलताली
तझतेजतलाताला
तटतृष्णातलीताल
तठतृप्तितल्ख़तारा
तडतुष्टतल्लातार
तणतुल्यतवताया
तततुलातवाताम्र
तत्त्वतुर्शतशताम्बे
तत्रतुर्कीतसताप
तत्वतुमतहताना
तथतुच्छतांगातान
तथातुक्कातांतताड़ी
तदतुकतांबाताड़
तधतीसीताईताजा
तनतीसताऊताज
तनातीव्रताकताकि

‘त’ से शुरू होने वाले तीन अक्षरों वाले शब्द

तंगियात्यौहारतमीज़तिमिर
तंडुलतौलियातमीमतिमाही
तंतुकीतोहफातम्बोलीतिपाई
तंद्रालुतोशकतरंगतिनका
तंबोलीतोलनातरक्कीतितली
तकनातोरणतरणतिकोना
तकाजातोरईतरफतासीर
तकाज़ातोमरतरलतावीज़
तकियातोतलातरसताल्लुक
तक्षकतैरनातरहतालीम
तक्षिमतैयारीतराईतालिका
तगड़ातैयारतराजूतालाब
तगड़ातैनाततरानातारीफ
तटियतैंतीसतराशतारीख
तड़कतेवरतरीकातारिणी
तड़कातेरहतरीकोतारक
तड़पतेजस्वीतरुणतामील
तड़ागतेजसतलनातामीर
तत्परतेईसतलबतामड़ा
तत्समतेंतीसतलवाताबूत
तथस्ततूफानतलाकतापक
तननातूतियातलाशतादाद
तनहातुषारतश्तरीतादात्म्य
तनावतुलसीतसमातात्विक
तनिकतुलनातसल्लीतात्पर्य
तपनातुरंततस्करताड़क
तपस्यातुम्हारातस्वीरताज्जुब
तपस्वीतुकमातहतताज़गी
तफ्तीशतीसरीतांडवताकना
तबलातीव्रतातांत्रिकताकत
तबाहतीतरतांबूलताऊन
तबेलातिहाईतमग़ातिराहा
तब्दीलीतिवानतमन्नातिरासी
तब्लीगीतिलकतमाचातिरछी
तमंचातमाशातमामतिरंगा

‘त’ से शुरू होने वाले चार और पांच अक्षरों वाले शब्द

तंगदस्ततैंतालीसतत्कालीनतामलोट
तंगदिलतेलंगानातत्पश्चातताम-झाम
तंतुवायतुतलानातत्वज्ञानतामजान
तंदुरुस्ततुंगभद्रा तत्वदर्शनताबड़तोड़
तक़दीरतिहत्तरतत्समतात्कालिक 
तक़दीरतिलांजलितथ्यपूर्णतहसीलदार
तकनीकीतिलमिलानातदबीरतहसील
तकरारतिलचट्टातदरूपतातहस-नहस
तकरीबनतिरोभूततनख्वाहतहलका
तकलीफ़तिरोभावतनवीरतहज़ीब
तकलीफदेहतिरालीसतनहाईतहकीकात
तकल्लुफ़तिरानवेतनातनीतसलीम
तक़सीमतिरानबेतपनांशुतशख़ीस
तकियागाहतिरस्कारतपनीयतलवार
तख्तेशाहीतिरसठतपोमयतर्कहीन
तगडापनतिरविक्रमतफरीहतरावट
तजनीयतिरपालतफ़सीलतरबूज
तजरबातिरपाइतबदीलीतरतीब
तजवीजतिरपनतबादलातरजीह
तटस्थीकरणतिथिपत्रतबियततरकीब
तटहीनतितरबितरतबीयततरकारी
तड़क-भड़कतिजारततमतमानातरकश
तड़कीलातिकड़मतमिलनाडुतमिलभाषी

‘त’ से शुरू होने वाले शब्दों से बने वाक्य

  1. आज मेरे घर में आलू की तरकारी बनी है। 
  2. दुकानदार ने मुझे तैंतालीस रूपए वापस किये। 
  3. मनुष्य को तत्वज्ञान की जानकारी अवश्य रेहनी चाहिए। 
  4. इशारा मिलते ही सभी ने ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिए। 
  5. तहसीलदार दो दिनों के छुट्टी पर गए हुए हैं। 
  6. हमारे गांव शहर के तहशीलों में से एक हैं।
  7. दुश्मनों ने हमारे घरों को तहस-नहस कर दिए हैं। 
  8. अभिनेत्री की एक झलक ने सबके दिलों में तहलका मचा दी। 
  9. सुरक्षाकर्मियों ने मामले की पूरी तहकीकात की। 
  10. बच्चों को विद्यालय में तहज़ीब सीखना पड़ता हैं। 
  11. महाराणा प्रताप जी का तलवार बहुत ही भारी हैं। 
  12. गर्मियों में तरबूज खाने का अलग ही मज़ा हैं। 
  13. आजकल इंसान की तबियत का कोई भरोसा नहीं हैं। 
  14. मेरे मित्र के पिता का तबादला हो गया हैं। 
  15. आज सभी मजदूरों का तनख्वाह करना पड़ेगा। 
  16. तुंगभद्रा नदी हमारे घर के पास से हो के बहती हैं। 
  17. तिरपाल बिछा के सभी विद्यार्थिओं को बिठा दो। 
  18. उसने कुछ तिकड़म लगा कर अपना काम करवा लिया। 
  19. एक शायर ने बहुत ही तड़कता-फडकता जोके सुनाया। 
  20. कसरत करते करते सबके शरीर तगड़े हो गए। 
  21. हर किसी के ज़िन्दगी में कुछ न कुछ तकलीफ होते हैं। 
  22. तक़दीर का लिखा अक्सर सच होता हैं। 
  23. सुरेश ने तालिका के नियम बदल दिए। 
  24. तालाब का पानी गर्मियों में सुख गया हैं। 
  25. अब क्या तारीफ करूँ मैं तुम्हारी?
  26. मेरे अगले महीने के तारीख पुरे बुक हो चुके हैं। 
  27. सुबह उठने से शरीर ताजगी से भर उठती हैं। 
  28. साहिल की आँखें थोड़ी सी तिरछी हैं। 
  29. भारत का तिरंगा हमेशा ऊँचा रखेंगे हमारे देश के सैनिक।
  30. तुमसे मिलने की तमन्ना मुझे बरसों से हैं। 

क – ज्ञ तक सुरु होने वाले शब्द

श्र
क्षत्रज्ञ