झ से शब्द इन हिंदी | Jha Se Shabd in Hindi, Words Starting with झ

Jha Se Shabd in Hindi: दोस्तों, आज हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आए हैं ‘झ’ से शुरू होने वाले बहुत सारे शब्द। जिन्हें पढ़कर आपको ‘झ’ से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्दों की जानकारी होगी। यह काफी रोचक, मजेदार होगा और साथ ही आपके ज्ञान को बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा। 

नीचे दिए गए सूची में ‘झ’ से शुरू होने वाले बहुत से शब्दों को सम्मिलित किया गया है।

झ से शब्द

झ से शब्द jha se shabd

‘झ’ से शुरू होने वाले दो अक्षरों वाले शब्दों की सूचि

झलझोलीझगझाबा
झदझोझीझधझाब
झनझोख झरझाड़ू
झईझोकझघझाड़ी
झणझोंकाझपझाड़
झकझेलझख झाच 
झयझेठाझचझाग 
झंझाझूला झछझाग
झड़झूठा झशझाकी
झाऊझूठाझंडाझाक
झिरीझूक्कीझल्लाझांसी
झुंडझुल्फ़ीझाड़ाझांसा
झोलझुलाझिल्लीझांज
झबझुर्रीझूठझांकी
झक्षझुरझोलाझांक
झहझुतुझमझाँसी
झफझुण्डझभझरे 
झठझुग्गीझवझरूँ 
झडझुकीझथझपी
झत्रझुकाझझझड़
झाड़झुक झजझट 
झाड़ूझुकझज्ञझगा
झींगाझील झाँसाझक 
झूलाझीलझालझंडू 
झसझींगा झीनाझंडू
झटझाल झोंकझंडी
झतझारझंडझंडा 

‘झ’ से शुरू होने वाले तीन अक्षरों वाले शब्दों की सूचि

झंकारझोसनु झनकझुग्गी
झंकार झोलबु झनक झुकूर
झंखनाझोलतेझपकझुकाव 
झंखाड़झोलतीझपकाझुकाव
झंझटझोरनाझपकीझुकाय
झंझरीझोरनझपकी झुकरी
झंझीरझोपड़ीझपटझुकना
झंपितझोपड़ीझपट झींगुर 
झककझोकियाझपटाझींगुर
झकड़ीझोंपड़ीझपट्टाझींखेंगी 
झकनेझोंकाझपड़ेझिल्लड़
झकलो झेसलझपल झिल्लक
झकोराझेलमझपातझिलीयो 
झकोलाझेलनेझफडझिलनी 
झक्कड़झेलनाझबराझिलक 
झखम झेपनाझबला झिड़की
झगड़ाझेंपनाझब्बरझिड़की
झगड़ाझूलनेझमकाझिझक
झगड़ेझूलताझमकेझालर
झझकझूरियो झमनझाड़ना
झझर झूमरझमरी झाड़ना
झटकझूमतीझमाकाझाजर
झटकाझूटमूठझमेलाझांझर
झटकीझूझनाझरणाझांकना
झटपझूजनाझरताझांकता
झड़नाझुल्फ़ीझरनाझाँसना
झड़नाझुलानाझरनेझाँकना
झड़पझुर्रियाझरवी झवत 
झड़पझुरनाझरोखाझलाई
झड़प झुमकेझरोखा झलर 
झड़पिझुमकी झलकझलने
झड़पिझुमकाझलकीझलनी 

‘झ’ से शुरू होने वाले चार और पांच अक्षरों वाले शब्दों की सूचि

झगड़ालूझमाझम झटाझटझोलमेल 
झिल्लीदारझमझमझरबेरीझोपड़ियाँ
झनझनाहटझपकनेझारखंडवासीझोंककर
झगड़ालूझनकार झिझकनाझुरमुट 
झटककरझड़बेरझुलसनाझुन्डुबाम
झोलमोलझड़कतेझूठमूठझुनझुना 
झिलमिलझटकोराझिलमिलाहटझुठलाय
झिलमिलाकरझटककर झंडुबामझिलमिलाहट 
झंझोड़नाझझोड़ना झूटमूठझिलझिला
झुरमुटझझड़रीझटपटझिमझिम
झागदारझगड़ालू झुककरझालावाड़ 
झुनझुनाझगड़ालूझुठलाकरझारखण्डवासी
झुटपुटाझगड़नाझकझोरनाझारखण्ड
झुंझलानाझकतडझक्कीपनझारखंड 
झाड़कुफझकझोर झुँझलाहटझारखंड
झरझरझंडुबाम झिनझपटीझाड़कुफ
झबरापनझंझनाहटझपटनाझागदार 
झनकाराझंखनाझिकझिकझांककर
झनकारझंकारनाझगड़नाझलहट
झकझोरझंझावातझुनझुनीझरकूट

‘झ’ से शुरू होने वाले शब्दों से बने वाक्य 

  1. मोहल्ले के कुछ लोगों का झगड़ना कभी खत्म नहीं होता
  2. उस गाने की झंकार ने मुझे नाचने पर विवश कर दिया। 
  3. यह नई टिकिया बहुत झागदार है। 
  4. बीते एक्सीडेंट ने मुझे अंदर से झकझोर दिया। 
  5. श्याम की मौसी झगड़ालू स्वभाव की है। 
  6. हमारे यहां कुछ नए झारखंडवासी रहने आए हैं। 
  7. रमेश की मां झटपट खाना बनाती है। 
  8. झिलमिल सितारों भरे आंगन के नीचे वह बैठी थी।
  9. मैंने अपने कपड़ो से धुल को झटककर साफ कर दिया। 
  10. बचपन में हम झूठ-मूठ का गुड्डा गुड्डी का ब्याह रचाते थे। 
  11. प्रिंसिपल के सामने बात करने में वह झिझकता था। 
  12. किसी ने गौरव की झोपड़ी में साथ छोड़ दिया। 
  13. कर्मा की सहेली का झुमका बाजार में गिर गया था। 
  14. अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए मैं वहीं खड़ा रहा। 
  15. ज़ख्मों के कारण मेरा पूरा बदन झनझना उठा। 
  16. उसने एक झटके में पूरी टीम को परास्त कर दिया। 
  17.  कुछ लोग झाड़ियों के पीछे छुप कर हमारा इंतजार कर रहे थे। 
  18.  मां ने गुस्से में आकर मुझे झांझर से पीट दिया। 
  19. उसकी सहेली बाग में झूम कर नाचने लगी। 
  20. झरने के पानी ने वातावरण को आनंद विभोर कर दिया। 
  21. शालू ने झाड़ू से पूरे घर की सफाई की। 
  22. रानी लक्ष्मीबाई को झांसी की रानी भी कहते हैं। 
  23. हवे के झोंके से पेड़ के सूखे पत्ते जमीन पर गिर गए। 
  24. बसंती घोड़े की झुग्गी पर सवार थी। 
  25. क्लास में सब झपकी लेने लगे। 
  26. सैनिकों ने माउंट एवेरेस्ट पर झंडा फहराया। 
  27. सूजन में झंडू-बाम लगाने से आराम मिलता है। 
  28. भर दो झोली वाला गाना बहुत प्रसिद्ध हैं। 
  29. किसीने मेरे भाई पर झूठा आरोप लगाया हैं। 
  30. गलत विचार के कारन उसने पूरा झोल कर डाला। 

क – ज्ञ तक सुरु होने वाले शब्द

श्र
क्षत्रज्ञ