150+ द से शुरू होने वाले शब्द | Da Se Shabd in Hindi

Da Se Shabd in Hindi: दोस्तों, आज हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आए हैं ‘द’ से शुरू होने वाले बहुत सारे शब्द। जिन्हें पढ़कर आपको ‘द’ से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्दों की जानकारी होगी। यह काफी रोचक, मजेदार होगा और साथ ही आपके ज्ञान को बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा। 

नीचे दिए गए सूची में ‘द’ से शुरू होने वाले बहुत से शब्दों को सम्मिलित किया गया है।

द से शुरू होने वाले शब्द | Da Se Shabd in Hindi

द से शुरू होने वाले शब्द, da se shabd in hindi

‘द’ से शुरू होने वाले दो अक्षरों वाले शब्द

दंगाद्राक्षदत्रदास
दईद्राक्षदथदावा
दकद्रष्टिदददावा
दक्षद्रष्टिदधदाल
दख देशदनदाम
दगदेगीदपदाम
दगादूल्हा दफदाब
दघदूरदबदानी
दचदसदभदाना
दछदूजादमदान
दजदूजदयदादा
दज्ञदीदीदरदाग़
दझदिल्लीदर्जदाख
दटदिल्लीदलदाएं
दठदिलदवदाई
दडदियादवादांत
दणदिनदशदह

‘द’ से शुरू होने वाले तीन अक्षरों वाले शब्द

दंतायीदोषितदशमदुर्लभ
दक्षिणा दोड़ना दसवी दुर्दशा
दनियदोगला दस्तूर दुड़ता
दफ़्तरी दोगज दहन दुकान
दबंग दैनिकदांपत्यदीवार
दमनदेविका दाखिलादीवाना
दम्पति देवाधि दाग़नादीदार
दरजीदूसरीदानव दिमाग
दरारदुल्हन दामाददिखती 
दलिया दुलारादालानदाहिनी

‘द’ से शुरू होने वाले चार और पांच अक्षरों वाले शब्द

द. अमेरिका दिनकरदरवाजादुकानदारी 
दंडवचन दिनचर्या दरिदता दुखदर्द 
दंतवाली दिनदार दलविंदरदुरवेश
दखलअंदाजीदिनभरदवाखानादुर्भज्ञासाली 
दबकना दिलकश दशहिन दुर्वहवर 
दभगोई दिलदार दस्तबंध दूरबीन 
दयवर दिवाकरदहकता देखकर 
दयामय दीपावली दाखबारीदेगपध 
दरकार दुकानदार दाखलतादेनेवाली 
दानापानीदेशभरदाग़दारदेवदश 
दाबमापीदालचीनीदाग़रहितदेवपुत्र 
दाबानुकूलितदाहसंस्कारदानवीरदेवयोग 
दाम्पत्य दिखवाता दानवीर देवराज 
दार्जिलिंगदांपत्यदानशीलदेवसेना 

‘द’ से शुरू होने वाले शब्दों से बने वाक्य 

  1. शहर में हर जगह दंगे हो रहे हैं। 
  2. मुझे दगा देने की कोशिश मत करना। 
  3. दिन के समय सोना नहीं चाहिए। 
  4. मेरी दीदी ने मुझे मारा। 
  5. दिल टूटने पर आवाज़ नहीं आती। 
  6. मोहन ने दिल्ली में अपनी दुकान का उद्घाटन किया। 
  7. शादी के बाद दूल्हा चक्कर खा कर गिर गया।
  8. दूर दूर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही हैं। 
  9. हर किसी की दृष्टिकोण एक समान नहीं होती। 
  10. मुझे सड़क ओर दस रुपये मिले। 
  11. दुल्हेराजा को सेहरा बंधा गया। 
  12. हमे सड़क पर चलते समय दाहिने तरफ से नहीं चलना चाहिए। 
  13. तुम्हे मैं कुछ दिखाना चाहता हूँ। 
  14. मनुष्य के दिमाग में बहुत हलचल होती रहती हैं। 
  15. इस देश पर मर मिटने वाले बहुत से देशभक्त हैं। 
  16. दूकान में इस रंग के कपडे नहीं मिल रहे हैं। 
  17. बिना अनुमति हमें किसी का दीदार नहीं करना चाहिए। 
  18. भिक्षा मांगने वालो को दक्षिणा देना चाहिए। 
  19. सरूर और दामाद दोनों गाड़ी पर बैठ कर चल दिए। 
  20. यह तुम्हारी दूसरी और आखरी गलती हैं जो मैं माफ़ कर रहा हूँ। 
  21. कल सभी दसवीं के छात्रों को उपस्थित रहना होगा। 
  22. इस जीवन का दस्तूर बड़ा विचित्र हैं। 
  23. दखलंदाजी देने के लिए माफ़ी चाहता हूँ। 
  24. बिजेंद्र को दिनभर कड़ी धुप में खड़ा रखा गया। 
  25. बीमार होने के बाद भी दवाखाना जाना मुझे पसंद नहीं है। 
  26. भगवान् कार्तिक देवपुत्र है। 
  27. देवराज इंद्र को स्वर्ग का राजा घोषित किया गया। 
  28. बाहुबली में देवसेना ने अच्छा किरदार निभाया। 
  29. देशभर में सभी लोगों के मन में एक सवाल हैं। 
  30. सब्ज़ी में दालचीनी का अधिक प्रयोग नहीं करना चाहिए। 

क – ज्ञ तक सुरु होने वाले शब्द

श्र
क्षत्रज्ञ