150+ ध से शुरू होने वाले शब्द | Dhha Se Shabd in Hindi
Dhha Se Shabd in Hindi: दोस्तों, आज हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आए हैं ‘ध’ से शुरू होने वाले बहुत सारे शब्द। जिन्हें पढ़कर आपको ‘ध’ से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्दों की जानकारी होगी। यह काफी रोचक, मजेदार होगा और साथ ही आपके ज्ञान को बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा।
नीचे दिए गए सूची में ‘ध’ से शुरू होने वाले बहुत से शब्दों को सम्मिलित किया गया है।
अनुक्रम
ध से शुरू होने वाले शब्द | Dhha Se Shabd in Hindi
‘ध’ से शुरू होने वाले दो अक्षरों वाले शब्द
धंधा
ध्वनि
धड
धानी
धई
ध्वजा
धण
धान
धक
ध्यान
धत्र
धातु
धक्का
धोबी
धथ
धागा
धक्ष
धोनी
धद
धाए
धख
धोखा
धन
धह
धग
धैर्य
धनी
धस
धच
धूल
धनु
धश
धछ
धुवा
धन्ना
धव
धज
धुप
धन्य
धल
धज्ञ
धीरे
धप
धर्म
धझ
धारा
धफ
धर
धट
धार
धब
धय
धठ
धाम
धब्बा
धम
‘ध’ से शुरू होने वाले तीन अक्षरों वाले शब्द
धकाना
धुंधला
धड़ाम
धवन
धकारा
धिक्कार
धतूरा
धर्मांध
धकेलू
धावक
धनिया
धरम
धक्कड़
धार्मिक
धनुष
धरना
धोबिन
धाकड़
धमकी
धरती
धचका
धांधली
धमाका
धमाल
धड़क
धवल
धरमेश
धर्मेन्द्र
‘ध’ से शुरू होने वाले चार और पांच अक्षरों वाले शब्द
धकधक
धारावाहिक
धकापेल
धड़धड़ाहट
धकधकाना
धारदार
धकियाना
धड़धड़ाना
धकधकाहट
धरोहर
धकेलना
धड़काना
धकधकी
धमाकेदार
धक्कमधक्का
धड़कना
धकपक
धन्यवाद
धक्कामुक्की
धड़कन
धकपकाना
धड़ाबंदी
धगड़बाज़
धड़कड़ंग
धकाधक
धड़ाधड़
धगधगाना
धचकना
‘ध’ से शुरू होने वाले शब्दों से बने वाक्य
रात में मुझे कुछ धड़धड़ाहट की आवाज़ सुनाई दी।
धक्कामुक्की के कारण बहुत से लोगों को चोटें आयी।
मुझे मेरी धड़कन सुनाई दे रही हैं।
फिल्मों में हीरो की एंट्री एकदम धमाकेदार अंदाज में हुई।
महिलाओं को धारावाहिक देखना बहुत पसंद हैं।
सारे मटके धड़ाधड़ एक के ऊपर एक गिरने लगे।
आयोजकों का मैं पुरे दिल से धन्यवाद करता हूँ।
शिकारी ने धारदार हथियार का प्रयोग किया।
धरम ने अपने दोस्तों के साथ गोवा का प्लान बनाया।
कुछ लोगों ने मिलकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए।
ये धरती हमारा पालन पोषण करती हैं।
कुछ पिक्चरें दर्शकों में धमाल मचा देती हैं।
पैर फिसलने के कारन मनोज धड़ाम सड़े निचे गिर पड़ा।
शिव जी के चरणों में धतूरा बेलपत्तर चढ़ाया जाता हैं।
माँ ने अखिलेश को बाजार से धनिया लाने को कहा।
श्री राम जी ने सीता स्वयंवर में परशुराम जी का धनुष तोड़ दिया।
आये दिन मुझे गुंडों के धमकी भरे फ़ोन आते हैं।
इस धरोहर की पवित्रता अत्यंत प्राचीन काल से हैं।
कीचड़ में गिरने से उसके कपड़ों में धब्बे लग गए।
समर्थ का मिजाज़ एकदम ही धाकड़ हैं।
कुछ गुंडों ने शहर में धांदली शुरू कर दिए।
धोबी के बीमार होने के बाद धोबिन ने काम संभाला।
आजकल धंदा पूरा मंदा चल रहा हैं।
ध्वनि भानुशाली एक अच्छी गायिका है।
धनि व्यक्ति ने सरे घर को संभल लिया।
नेता जी ने ध्वजारोहण के कार्य को संपन्न कर दिया।
धरमपेठ में कल विज्ञानं प्रदर्शनी होने वाला हैं।
राजनेता लोग जनता को धर्म के नाम पर भड़काते रहते हैं।
धूपकाले में चंद्रपुर शहर तापमान के आंकड़ों में तीसरे स्थान पर पहुंच चूका हैं।