150+ थ से शुरू होने वाले शब्द | Tha Se Shabd in Hindi

Tha Se Shabd in Hindi: दोस्तों, आज हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आए हैं ‘थ’ से शुरू होने वाले बहुत सारे शब्द। जिन्हें पढ़कर आपको ‘थ’ से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्दों की जानकारी होगी। यह काफी रोचक, मजेदार होगा और साथ ही आपके ज्ञान को बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा। 

नीचे दिए गए सूची में ‘थ’ से शुरू होने वाले बहुत से शब्दों को सम्मिलित किया गया है।

थ से शुरू होने वाले शब्द | Tha Se Shabd in Hindi

थ से शुरू होने वाले शब्द, tha se shabd in hindi

‘थ’ से शुरू होने वाले दो अक्षरों वाले शब्द

थंबथ्रिलथछथस
थंभथोड़ीथजथश
थंभाथोकथज्ञथवी
थईथैलीथझथव
थकथेटथटथल
थकाथुलथठथर्ड
थक्काथुक्काथडथर
थक्कोथीमथणथय
थक्षथालीथत्रथमा
थख थालाथथथम
थगथालथदथभ
थघथानाथधथब
थचथहथनथप

‘थ’ से शुरू होने वाले तीन अक्षरों वाले शब्द

थकाऊथामनाथमाईथुलम
थकानथिगलीथमानाथूकना
थनेलाथियरीथर्रानाथॉमस
थपुआथिरकथलजथोड़ा-सा
थपेड़ाथिरताथवईथोपना
थपोड़ीथीसिसथाँवलाथोबड़ा
थप्पड़थापनाथानैतथ्रिलर

‘थ’ से शुरू होने वाले चार और पांच अक्षरों वाले शब्द

थककरथोडियादथपथपाहटथियोसाफ़ी
थकामांदाथोड़ा-थोड़ाथरथरानाथिएटर
थकावटथैलियमथरथराहटथानेदार
थकाहाराथुलथुलथरमसथानाध्यक्ष
थपकनाथीसिसथर्डडिग्रीथाईलैंड
थपथपथिरकनाथर्मोमीटरथहरना
थपथपानाथिरकनथलपतिथलसेना

‘थ’ से शुरू होने वाले शब्दों से बने वाक्य 

  1. मेहनत कर के इंसान बहुत थक जाता हैं। 
  2. एक शराबी ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मार दिया। 
  3. बिना पहचान के किसी को भी अपना हाथ नहीं थमाना। 
  4. गोलियों की आवाज़ सुनके सब थर्रा उठे। 
  5. गुस्से में मैंने अपने शत्रु का थोबड़ा फोड़ दिया। 
  6. नए पिक्चर के अंत में मेरे दोस्त ने कहानी में थ्रिल डाल दिया। 
  7. विदेशों में खुले स्थानों पर थूकना दंडनीय अपराध हैं। 
  8. मेरे एक ईसाई मित्र का नाम थॉमस हैं। 
  9. मेरे दोस्त ने किसी लड़की का हाथ थामना जरुरी नहीं समझा। 
  10. थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवा दो। 
  11. उस कैदी को पुलिसवालों ने थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। 
  12. सामान की थैली बिच सड़क में ही फैट गयी। 
  13. थर्मामीटर से शरीर का तापमान देखा जाता हैं।
  14. मैंने अपनी आँखों से थर्ड डिग्री देते हुए देखा हैं। 
  15. बचपन में मेरी माँ मेरी पीठ थपथपा के मुझे सुलाया करती थी। 
  16. थकावट के कारण उसे चक्कर आगया। 
  17. थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक शहर हैं। 
  18. नया थानेदार बहुत ही हट्टा-कट्टा हैं। 
  19. मेरे घर के पास एक नया थिएटर खुला है। 
  20. गरम चाय को थोड़ा-थोड़ा फूँक के चाहिए। 
  21. चाचा जी सेना में थलसेना अधिकारी के पद पर हैं। 
  22. आज मेरी मुलाकात थानाध्यक्ष से हुई थी। 
  23. पुलिस की मार देखकर बहुत से आरोपी थरथरा उठे। 
  24. विद्याला में हमें थीसिस लिखने को दिया जाता हैं। 
  25. किसी थेओरी के अनुसार इसे समझाया गया हैं।
  26. गाये के थन से दूध निकला जाता हैं। 
  27. बारिश इतनी तेज़ हैं की वह थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। 
  28. किसी ने मेरी थाली से लड्डू ले लिया था। 
  29. अगर तुम थोड़ी देर और रुक जाते तो अच्छा होता। 
  30. बहुत से वैज्ञानिकों ने इसपर अपने थेओरी बनाये हैं। 

क – ज्ञ तक सुरु होने वाले शब्द

श्र
क्षत्रज्ञ