151+ ज्ञ से शुरू होने वाले शब्द | Gya Se Shabd in Hindi

Gya Se Shabd in Hindi: दोस्तों, आज हम आपके लिए इस लेख में लेकर आए हैं ‘ज्ञ’ से शुरू होने वाले बहुत सारे शब्द। जिन्हें पढ़कर आपको ‘ज्ञ’ से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्दों की जानकारी होगी। यह काफी रोचक, मजेदार होगा और साथ ही आपके ज्ञान को बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा। 

नीचे दिए गए सूची में ‘ज्ञ’ से शुरू होने वाले बहुत से शब्दों को सम्मिलित किया गया है।

ज्ञ से शुरू होने वाले शब्द | Gya Se Shabd in Hindi

ज्ञ से शुरू होने वाले शब्द, gya se shabd in hindi

दो अक्षर वाले ज्ञ से शुरू होने वाले शब्द

ज्ञईज्ञॉर्गीज्ञटज्ञस
ज्ञकज्ञेय ज्ञठज्ञष
ज्ञक्षज्ञासी ज्ञडज्ञश
ज्ञख ज्ञालाज्ञणज्ञव
ज्ञगज्ञाप्यज्ञतज्ञल
ज्ञघज्ञापज्ञत्रज्ञर
ज्ञचज्ञानीज्ञथज्ञय
ज्ञछज्ञानज्ञदज्ञम
ज्ञजज्ञातिज्ञधज्ञभ
ज्ञज्ञज्ञाताज्ञनज्ञब
ज्ञझज्ञातज्ञपज्ञफ

‘ज्ञ’ से शुरू होने वाले तीन अक्षरों वाले शब्द

ज्ञपितज्ञानार्थीज्ञापक
ज्ञप्तज्ञानिकज्ञापन
ज्ञप्तिज्ञानितज्ञापित
ज्ञातव्यज्ञानीशज्ञानव
ज्ञानंदज्ञानेंद्रज्ञानद
ज्ञानजज्ञानेशज्ञानम

‘ज्ञ’ से शुरू होने वाले चार और पांच अक्षरों वाले शब्द

ज्ञानकर्णज्ञापयिताज्ञानप्रीतज्ञानालय
ज्ञानकार्तिकज्ञानोपार्जनज्ञानमयज्ञानार्पण 
ज्ञानकीरतज्ञानोपदेशज्ञानमीमांसाज्ञानार्णव
ज्ञानचंदज्ञानोदीप्तिज्ञानमूर्तिज्ञानार्जन
ज्ञानचक्षुज्ञानोदयज्ञानयज्ञज्ञानात्मक
ज्ञानजीतज्ञानोकरज्ञानयोगज्ञानातीत
ज्ञानजोतज्ञानेश्वरज्ञानरतज्ञानाकर 
ज्ञानतत्वज्ञानेद्रियज्ञानराशिज्ञानाकर
ज्ञानदीपज्ञानेंद्रियज्ञानरूपज्ञानहीन
ज्ञानदेवज्ञानेंदरज्ञानलीनज्ञानस्वरूप
ज्ञानपल्लवज्ञानुत्तमज्ञानवरज्ञानसुख
ज्ञानपालज्ञानाश्रयीज्ञानवर्धकज्ञानसाधन
ज्ञानप्रदज्ञानावरणज्ञानवानज्ञानसागर
ज्ञानप्राप्तिज्ञानालोकज्ञानवीरज्ञानशून्य

‘ज्ञ’ से शुरू होने वाले शब्दों से बने वाक्य

  1. संत ज्ञानेश्वर एक प्रसिद्द संत थे। 
  2. संत कबीर दास जी ने ज्ञानोपदेश को दोहे के माध्यम से बताया। 
  3. मुंशी ज्ञानचंद जी हमारे प्राध्यापक थे। 
  4. मुझे तूम ज्ञानकिरत का पाठ मत सिखाओ।
  5. सभी को ज्ञानकार्तिक के लिए यहाँ उपस्थित करना होगा। 
  6. ज्ञानोपदेश का पाठ पढ़ कर तुम्हे अपार शांति मिलेगी। 
  7. ऋषि वाल्मीकि बहुत ज्ञानी पुरुष थे। 
  8. वह ज्ञानसागर में लींन हो गया था। 
  9. धनुष ने ज्ञान की गंगा में गोता लगाना शुरू कर दिया। 
  10. तुम्हारी ज्ञानेन्द्रियाँ बहुत तेजस्वी हैं। 
  11. समर का मित्र ज्ञानेंद्र बहुत ही चतुर व्यक्ति हैं। 
  12. किसी का ज्ञानहीन होना अत्यंत ही चिंताजनक होता हैं। 
  13. वह एक रोग के कारण ज्ञानशय हो गया। 
  14. ज्ञानिश ने मेरी बात सुनने से मन कर दिया। 
  15. किसी को इस घटना का ज्ञात नहीं हैं। 
  16. महंत जी ज्ञानदेश से आये हैं। 
  17. गुरूजी परम ज्ञानी हैं। 
  18. मेरा मित्र हमेशा ज्ञानात्मक बातें करता हैं। 
  19. क्रोध करने से ज्ञान का नाश होता हैं। 
  20. तुम्हे ज्ञानप्राप्ति के लिए कठोर तप करना होगा। 

क – ज्ञ तक सुरु होने वाले शब्द

श्र
क्षत्रज्ञ