150+ ड से शुरू होने वाले शब्द | Da Se Shabd in Hindi

Da Se Shabd in Hindi: दोस्तों, आज हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आए हैं ‘ड’ से शुरू होने वाले बहुत सारे शब्द। जिन्हें पढ़कर आपको ‘ड’ से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्दों की जानकारी होगी। यह काफी रोचक, मजेदार होगा और साथ ही आपके ज्ञान को बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा। 

नीचे दिए गए सूची में ‘ड’ से शुरू होने वाले बहुत से शब्दों को सम्मिलित किया गया है।

ड से शुरू होने वाले शब्द | Da Se Shabd in Hindi

ड से शुरू होने वाले शब्द, da se shabd in hindi

‘ड’ से शुरू होने वाले दो अक्षरों वाले शब्द

डंकड्रेसडतडेढ़
डंडाड्रिंगडत्रडुग्गी
डईड्रिंकडथडुक
डकड्राफ्टडदडील
डक्षड्रापडधडीजे
डख ड्रमडनडिब्बा
डगडोसाडपडिक्की
डघडोलीडफडिंडा
डचडोरीडबडाली
डछडोरडभडाला
डजडोजडमडाटा
डज्ञडॉनडयडाक
डझडैडडरडांस
डटडेराडलडांट
डठडेमूडवडाँट
डडडेमडशडेथ

‘ड’ से शुरू होने वाले तीन अक्षरों वाले शब्द

डकारडाँगरडफालीडुबकी
डकैतडांगरडबराडूबना
डकैतीडाइटडबलडेंटिस्ट
डकोटाडाउनडमरूडेंटिस्ट
डगणडाकनाडरावाडेयरी
डगरडाकियाडलनाडॉक्टर
डगराडायरीडलियाडॉक्टर
डटनाडालनाडसनाडोंगरी
डटाईडिबियाडसानाडोनाल्ड
डटानाडीजलडस्टरड्राइव
डपटडीजीपीडफलीड्रॉइंग

‘ड’ से शुरू होने वाले चार और पांच अक्षरों वाले शब्द

डगमगानाड्राइवरडबलेटडिजाइन
डगमगाहटडोरस्टेपडरपोकडायरेक्टर
डगरनाडोनेशनडरवानाडायरेक्ट
डटकरडॉक्यूमेंटडरावनाडायबिटीज
डढ़ियलडेमोक्रेसीडलवानाडाकबाबू
डपटनाडेफिनेशनडहकानाडाकबँगला
डपोरशंखडुप्लीकेटडहडहाडाकटिकट
डबकनाडुकरियाडहडहानाडाकघर
डबडबानाडीएनएडाँवाँडोलडाकगाड़ी
डबलक्रॉसडिलीवरीडाइनमोडाकख़ाना
डबलटनडिबियाडाउनलोडडिज़ाइन

‘ड’ से शुरू होने वाले शब्दों से बने वाक्य 

  1. डमरू की आवाज बहुत मधुर होती है। 
  2. बच्चे ने माचिस की डिबिया को भिगो दिया। 
  3. घर का डिजाइन इंजीनियर ने बदल दिया।
  4. मैंने एक गाना आज डाउनलोड किया। 
  5. महिला की डिलीवरी के समय उसे बहुत दर्द होता है। 
  6. मुझे पता था की समीर मुझे डबलक्रॉस करेगा। 
  7. रविवार के दिन डाकघर बंद रहता है। 
  8. उसने डब्बे में आलू पराठे लाए थे। 
  9. ट्रेन के डिब्बे बहुत बड़े होते हैं। 
  10. रमाकांत ने आज अच्छा डांस किया। 
  11. यह डरपोकों का काम नहीं है। 
  12. मास्टर ने मुझे आज मशीन का डेफिनेशन पूछा। 
  13. शरारती बच्चा कान में तेल नहीं डलवा रहा है। 
  14. कांच के गिलास में थोड़ा सा दूध और डाल दो। 
  15. मेरे मित्र ने पूरा खाना खा लिया और डकार भी नहीं मारा। 
  16. विदेशों में बच्चे गाड़ी ड्राइव नहीं कर सकते।
  17. गांव में डकैतों ने हमला कर दिया।
  18. मेरे मित्र के डॉक्यूमेंट तुम्हारी गाड़ी में छूट गए। 
  19. कल मैं अपने पिताजी को डेंटिस्ट के पास  ले गया। 
  20. इंसानियत की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के। 
  21. कल मेरी मुलाकात डाकबाबू से हुई। 
  22. ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। 
  23. मेकअप के बाद तुम्हारा चेहरा और भी डरावना लगने लगा। 
  24. यह डील हमारे लिए बहुत फायदेमंद है। 
  25. जीवन ने कल अपनी दूध की डेरी का उद्घाटन किया। 
  26. हलवाई ने डालडे में खाना बनाया। 
  27. डोंगरगढ़ एक पर्यटक स्थल है। 
  28. डफली की आवाज में मेरा मन मोह लिया। 
  29. डर के मारे वह मैदान छोड़ भगा। 
  30. डिक्की में बहुत सारा सामान पड़ा था। 

क – ज्ञ तक सुरु होने वाले शब्द

श्र
क्षत्रज्ञ