ज से शब्द इन हिंदी | Ja Se Shabd in Hindi Words Starting with ज
Ja Se Shabd in Hindi: दोस्तों, आज हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आए हैं ‘ज’ से शुरू होने वाले बहुत सारे शब्द। जिन्हें पढ़कर आपको ‘ज’ से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्दों की जानकारी होगी। यह काफी रोचक, मजेदार होगा और साथ ही आपके ज्ञान को बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा।
नीचे दिए गए सूची में ‘ज’ से शुरू होने वाले बहुत से शब्दों को सम्मिलित किया गया है।
अनुक्रम
ज से शब्द
‘ज’ से शुरू होने वाले दो अक्षरों वाले शब्दों की सूचि
जंतु
ज्यूस
जथ
जिप
जई
ज्यादा
जद
जिन्ना
जक
जौ
जध
जित
जक्ष
जोश
जन
जिंदा
जख
जोर
जप
जाली
जग
जोखा
जफ
जाला
जगु
जोकि
जब
जार
जघ
जोंक
जब्त
जाम
जच
जॉब
जभ
जाप
जछ
जेल
जम
जान
जज
जेम
जमा
जादू
जज्ञ
जेब
जम्मू
जाति
जझ
जूता
जय
जाता
जट
जुल्म
जर
जाड़ा
जठ
जुटा
जरा
जाट
जड़
जीभ
जल
जाऊ
जण
जीजा
जला
जाँच
जत
जिस्म
जल्दी
जहाँ
जत्र
जिल्ला
जव
जस
‘ज’ से शुरू होने वाले तीन अक्षरों वाले शब्दों की सूचि
जंजीर
ज्वाइन
जबान
जुबली
जंतर
ज्वलन
जमना
जुझारू
जकर
ज्वलंत
जमाई
जुगाड़
जगन
ज्योमेट्री
जमाना
जुगनू
जगह
ज्यादती
जमाव
जुकाम
जगाना
जौहरी
जमीन
जीवित
जटायु
जोशीली
जयंती
जीवन
जठर
जोतिहा
जरण
जीजाजी
जड़ाऊ
जोखिम
जलन
जिहाद
जड़ाऊ
जोखम
जलेबी
जिन्ना
जताना
जोकर
जल्लाद
जिनीवा
जनक
जॉइंट
जवाब
जिनल
जनता
जैस्मिन
जहाना
जिग्नेश
जननी
जैक्सन
जहीर
जिंदल
जनस
जैकेट
जामुन
जाहिल
जनाब
जेठानी
जासूस
जूनून
जनुनी
जेंडर
जबड़ा
जुस्तजू
‘ज’ से शुरू होने वाले चार और पांच अक्षरों वाले शब्दों की सूचि
जंतरमंतर
ज्वलनशील
जागरूकता
जैवमंडल
जगदम्बा
ज्योत्श्ना
जादूगर
जेलयात्रा
जगदीश
ज्योतिषचार्य
जादू-टोना
जेलखाना
जनआंदोलन
ज्योतिर्लिंग
जानवर
जेबखर्च
जनरल
ज्योतिमान
जामफल
जेबकतरा
जन्मदिन
ज्यादातर
जायफल
जेनेटिक्स
जन्मपत्रिका
जोश-खरोश
जालसाजी
जेठाभाई
जमालगोटा
जोराजोरी
जाहिलपन
जेंटलमेन
जमींदार
जोर-जबरदस्ती
जिंदाबाद
जूनियर
जलवायु
जोधपुर
जिगरवाला
जुलमत
जलाराम
जोगेश्वर
जिद्दीपन
जुटाखोर
जहाँ-तहाँ
जोगिनाथ
जिमखाना
जीहजूरी
जहांगीर
जोखिमभरा
जिवलेण
जीवविशेष
जागरण
जोखिमपूर्ण
जीवनदर्शन
जीवनधारा
‘ज’ से शुरू होने वाले शब्दों से बने वाक्य
दैनिक जागरण एक बड़ी अखबार कंपनी हैं।
जहांगीर एक मुग़ल शाशक था।
अमृत पान के बाद जीवनधारा बढ़ जाती हैं, ऐसा लोग कहते हैं।
प्रदुषण के कारण जलवायु और प्राणवायु दूषित हो रहे हैं।
राजस्थान में जोधपुर शहर एक प्रचिलित पर्यटक स्थल है।
मुझे साउथ की जिगरवाला फिल्म बहुत ही अच्छी लगती हैं।
आजादी के दौरान सब हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
अंग्रेज़ों के ज़माने में उच्च पदों के अफसरों को जनरल कहा जाता था।
मेरी जन्मपत्रिका पंडितजी को दिखाई गयी।
श्याम ने माँ जगदम्बा कंसल्टेंसी के नाम से एक ऑफिस खोला हैं।
जेल में कैदियों के साथ बहुत बुरा सलूक किया गया।
जब जब मेरी नज़रें हैं, मेरी धड़कनें बढ़ गयी हैं।
वीर भगत सिंह एक जुनूनी स्वतंत्र सेनानी थे।
इंसान अक्सर जोश में होश खो देता हैं।
मेरे मित्र को जलेबी खाना बहुत ही पसंद हैं।
रहीम अपने बच्चों से बहुत प्रेम करता है लेकिन कभी जताता नहीं हैं।
सभी ने मिलकर जंतर-मंतर के सामने धरना देने लगे।
सभी ने एक साथ मिल कर जज के सामने गुहार लगायी।
किसी भी चीज़ को हद से ज्यादा खाना हानिकारक होता हैं।
राजस्थान और हरियाणा के बच्चें खुद को जाट कहते हैं।
बच्चे का एक जूता नाली में गिर गया।
लोग कहते हैं की ऐसा काम जिगरवाले ही करते हैं।
जन्नत में भी जाने के लिए अच्छे कर्म करने पड़ते हैं।
जोकर लोगों को हंसाने का काम करता हैं।
मेरा जीवन कोरा कागज़, कोरा ही रह गया।
समंदर में आये तूफ़ान के वजह से पानी का जहाज़ डूब गया।