Dhha Se Shabd in Hindi: दोस्तों, आज हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आए हैं ‘ढ’ से शुरू होने वाले बहुत सारे शब्द। जिन्हें पढ़कर आपको ‘ढ’ से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्दों की जानकारी होगी। यह काफी रोचक, मजेदार होगा और साथ ही आपके ज्ञान को बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा।
नीचे दिए गए सूची में ‘ढ’ से शुरू होने वाले बहुत से शब्दों को सम्मिलित किया गया है।
अनुक्रम
‘ढ’ से शुरू होने वाले दो अक्षरों वाले शब्दों की सूचि
ढंग
ढोलू
ढट
ढाबा
ढई
ढोल
ढठ
ढाका
ढक
ढोना
ढड
ढाई
ढका
ढोका
ढण
ढांचा
ढक्ष
ढोंगी
ढत
ढह
ढख
ढोंग
ढत्र
ढस
ढग
ढेरों
ढथ
ढश
ढघ
ढेर
ढद
ढव
ढच
ढूंढा
ढध
ढल
ढछ
ढीला
ढन
ढर
ढज
ढील
ढप
ढय
ढज्ञ
ढाल
ढफ
ढम
ढझ
ढाबे
ढब
ढभ
‘ढ’ से शुरू होने वाले तीन अक्षरों वाले शब्दों की सूचि
ढकती
ढोलिया
ढमक
ढींगली
ढकन
ढोलक
ढलती
ढिबरी
ढक्कन
ढोयग
ढलवाँ
ढिपानी
ढचर
ढोकला
ढलान
ढिपनी
ढठाई
ढोकर
ढलेया
ढिधाय
ढपना
ढेकुली
ढहना
ढिंढोरा
ढपली
ढेकना
ढाँपना
ढालना
ढपलू
ढूंढते
ढाकर
ढाढस
ढफलि
ढूँढना
ढ़बर
ढीमर
‘ढ’ से शुरू होने वाले चार और पांच अक्षरों वाले शब्दों की सूचि
ढंग-ढर्रा
ढोलवादक
ढक्कनदार
ढीलेगव
ढकसोल
ढेलवास
ढपोरशंख
ढीलापन
ढकसोला
ढेलवाश
ढपोरसमख
ढीला-ढाला
ढकहर
ढूंढते-ढूंढते
ढम-ढम
ढाँपकर
ढकोसना
ढुलमुल
ढमढमढोल
ढहुधहनी
ढकोसला
ढक्कन
ढलंदर
ढलवानो
‘ढ’ से शुरू होने वाले शब्दों से बने वाक्य
इस बात का ढिंढोरा पुरे गांव में क्यों पिट रहे हो तुम।
एक्सीडेंट के बाद से ही मेरा शरीर ढीला पड गया है।
बिच के रस्सी को थोड़ा और ढीला करना होगा।
मेरे दोस्त को ढीला-ढाला कपडा पहनना पसंद हैं पसंद हैं।
शादी में ढोल बाजों की खूब आवाज़ें आयी।
मुन्ना बहुत ही अच्छा ढोलक बजता हैं।
ढम-ढम करते हुए वो ढोलक बजाकर नाचने लगा।
इन सब बातों का ढकोंसला किसी और को सुनाओ तुम।
शिवा ने ढाढस दिखते हुए गुंडों के खिलाफ बोला।
युद्ध के दौरान उसकी ढाल ज़मीन पर गिर गयी थी।
उसने बहुत दिनों बाद अपनी छत ढलाई कर दी।
पिताजी से कहकर तुम इसपर कुछ ढलवा देना।
भूकंप के कारण बहुत सारे घर ढह गए थे।
मोहन अपनी खोयी हुई किताब को ढूंढ़ने निकल गया।
वह अपनी बेटी को हर जगह ढूंढा।
ढोलक की आवाज़ मुझे नाचने को विवश करती हैं।
ये किस डब्बे का ढक्कन हैं।
मेरा भाई ढक्कन दूकान पर ही भूल आया।
इस छात्र को बात करने का ढंग सीखना पड़ेगा।
कुमार ने आज के प्रोग्राम में ढंग के कपडे पहन के आया था।